वर्ल्ड कप 2015 के पहले क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को धो डाला. 134 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 18 ओवर में 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.
मैच में क्विंटन डिकॉक 78 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने 57 गेंदों का सामना किया. मैच के बाद संगकारा ने क्विंटन डिकॉक को उनकी पारी और जीत दोनों की बधाई दी.
दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में एकमात्र विकेट हाशिम अमला के रूप में गंवाया. 40 रनों के स्कोर पर अमला 16 रन बनाकर आउट हुए थे, इसके बाद डिकॉक और डुप्लेसी ने मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया.
श्रीलंका के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले थरिंडू कौशल ने इस कैच को लेने की पूरी कोशिश की लेकिन वो इसे लपक ना सके.
श्रीलंका भले ही इस मैच को बुरी तरह हार गया हो लेकिन उसे अपने फैन्स का पूरा सपोर्ट मिला. इस श्रीलंकाई फैन ने अच्छे खेलप्रेमी की तरह मैच का लुत्फ उठाया.
इमरान ताहिर को मैन ऑफ द मैच चुना गया. ताहिर ने इस मैच में 4 विकेट झटके थे.
जेपी डुमिनी ने इस मैच में हैट्रिक ली. इस वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले स्टीवन फिन के बाद वो दूसरे गेंदबाज हैं.
लगातार चार मैचों में सेंचुरी जड़ने के बाद कुमार संगकारा इस मैच में 45 रनों की जुझारू पारी खेलकर आउट हुए. संगकारा ने 151 मिनट क्रीज पर टिककर 96 गेंदों का सामना किया और 45 रन जड़े.
डुमिनी ने हैट्रिक ली जो वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज पर दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहली हैट्रिक भी है. उन्होंने एंजलो मैथ्यूज, कुलशेखरा और कौशल को आउट किया.
इमरान ताहिर ने 8.2 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट झटके.
डेल स्टेन ने भी एक विकेट लिया. उन्होंने इनफॉर्म बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को पवेलियन भेजा.