भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपना सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने जा रही है. भारत-न्यूजीलैंड के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर (बुधवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा.
भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करके सेमीफाइनल में जगह बनाई है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने लगातार आठ मैच जीते हैं. जब इस वर्ल्ड कप में पिछली बार न्यूजीलैंड और भारत का मुकाबला हुआ था तो रोहित ब्रिगेड ने चार विकेट से जीत हासिल की थी. लेकिन ग्रुप मैच और नॉकआउट मैचों में जमीन-आसमान का अंतर होता है.
ऐसे में इस सेमीफाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर हो सकती है. देखा जाए तो कीवी टीम में ऐसे प्लेयर्स की फौज है, जो इस महामुकाबले में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकते हैं. ऐसे में भारत को उन्हें जल्दी आउट करना होगा या उनका विकेट लेना होगा. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में...
केन विलियमसन: कीवी कप्तान केन विलियमसन इंजरी से पूरी तरह उबर चुके हैं और वह भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं. जब भारत ने ग्रुप स्टेज में मुकाबला खेला था, तो केन विलियमसन चोट के चलते हिस्सा नहीं ले पाए थे. विलियमसन ने भारत के खिलाफ अबतक 28 वनडे मैचों में 43.12 की औसत से 1078 रन बनाए हैं. इस दौरान केन ने 9 अर्धशतक और एक शतक लगाया हुआ है. 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में विलियमसन ने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी से भी भारतीय टीम को परेशानी में डाला था.
ट्रेंट बोल्ट: बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज से भारत को खासा सावधान रहना होगा. बोल्ट अधिकतर टीम इंडिया के ओपनर्स और स्टार बल्लेबाजों को ही अपना शिकार बनाते हैं. उन्होंने वनडे में रोहित शर्मा को 4, विराट कोहली को 3 बार आउट किया है. बोल्ट ने भारत के खिलाफ 14 वनडे मैच में 25 विकेट लिए हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप में बोल्ट के नाम पर 9 मैचों में 13 विकेट दर्ज हैं.
रचिन रवींद्र: भारतीय मूल के क्रिकेटर रचिन रवींद्र ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रचिन रवींद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में 9 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 565 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और दो अर्धशतक निकले. गेंदबाजी में भी रचिन ने उपयोगी योगदान देते हुए 5 विकेट लिए है. रवींद्र ने भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में 75 रनों की पारी खेली थी. 23 साल के रवींद्र सेमीफाइनल में भी भारतीय गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं.
मिचेल सेंटनर: बाएं हाथ के ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर भी विपक्षी टीमों को परेशान करने में माहिर हैं. सेंटनर ने इस वर्ल्ड कप में 9 मैच खेलकर 16 विकेट झटके हैं. इसके साथ ही 94 रन भी बनाए हैं. सेंटनर ने भारत के खिलाफ 22 वनडे मैच खेलकर 14 विकेट हासिल किए हैं. वहीं बैटिंग में उनके नाम 254 रन दर्ज हैं.
लॉकी फर्ग्यूसन: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने मौजूदा वर्ल्ड कप में छह मैच खेलकर 10 विकेट लिए हैं. फर्ग्यूसन शॉर्ट पिच और बाउंसर गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाजों का टेस्ट लेते हैं. फर्ग्यूसन से भी भारतीय बल्लेबाजों को खासा सावधान रहना होगा. 32 साल के फर्ग्यूसन भारत के 11 वनडे मैचों में इतने ही विकेट ले चुके हैं.
न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल , जिमी नीशम , मिचेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी, काइल जेमिसन, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा.
सभी फोटो क्रेडिट: (Getty/Associated Press/AFP)