ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के साथ ही टीम इंडिया का तीसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने में कामयाब रही थी. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 42 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया था.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को भले ही फाइनल मैच में हार मिली हो, लेकिन उसने कई रिकॉर्ड्स बनाए थे. कुल मिलाकर भारतीय बल्लेबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया. भारत की ओर से इस वर्ल्ड कप में चार बल्लेबाजों ने मिलकर कुल सात शतक लगाए. आइए जानते हैं इस बारे में...
1. रोहित शर्मा (131): भारतीय टीम के लिए पहला शतक कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से निकला था. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मैच में सिर्फ 84 गेंदों पर 131 रन बनाए थे. इस दौरान रोहित ने 16 चौके और 5 छक्के जड़े. रोहित ने इस शतक के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. रोहित विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे. रोहित ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया था, जिन्होंने छह शतक लगाए थे.
2. विराट कोहली (103*): वर्ल्ड कप 2023 में भारत की ओर से दूसरा शतक विराट कोहली ने लगाया. किंग कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मुकाबले में 97 गेंदों पर 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे.
3. विराट कोहली (101): कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. कोहली ने 121 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाए. कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन पर यह शतक लगाया था. यह उनके वनडे करियर का 49वां शतक रहा था.
4. श्रेयस अय्यर (128*): मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मैच में 94 गेंदों पर नाबाद 128 रन बनाए थे. इस दौरान श्रेयस ने 10 चौके और पांच छक्के जड़े.
5. केएल राहुल (102): नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी शतकीय पारी खेली थी. राहुल ने 11 चौके और चार छक्के की मदद से 64 गेंदों पर 102 रन बनाए. राहुल वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर हैं. राहुल ने 62 गेंदों पर शतक पूरा किया था. यह वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शतक रहा.
6. विराट कोहली (117): न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी. कोहली इसके साथ ही वनडे इंटरनेशनल में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए थे. कोहली ने अपनी शतकीय पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया था.
7. श्रेयस अय्यर (105): सेमीफाइनल मैच में श्रेयस ने भी कीवी टीम के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. श्रेयस अय्यर ने महज 70 गेंदों पर 105 रन बनाए, जिसमें आठ छक्के और चार चौके शामिल रहे. श्रेयस का मौजूदा वर्ल्ड कप में ये लगातार दूसरा शतक रहा था.