scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

क्रिकेट वर्ल्ड कपः हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

क्रिकेट वर्ल्ड कपः हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
  • 1/9
11वां क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. और पहले दिन ही टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक भी लग गई है. इससे पहले हुए 10 वर्ल्ड कप में कुल 6 गेंदबाजों ने हैट्रिक ली थी. जबकि श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम वर्ल्ड कप में दो बार हैट्रिक लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा के नाम पर है. एक नजर डालते हैं किन किन गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है.
क्रिकेट वर्ल्ड कपः हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
  • 2/9
वर्ल्ड कप 2015 में हैट्रिक लेने वाले जेपी डुमिनी दूसरे गेंदबाज बने. श्रीलंका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर एंजलो मैथ्यूज को आउट किया फिर 9वें ओवर की पहली गेंद पर कुलशेखरा को आउट कर दिया और कौशल का विकेट लेकर उन्होंने हैट्रिक ली. कौशल एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
क्रिकेट वर्ल्ड कपः हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
  • 3/9
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन स्मिथ ने वर्ल्ड कप 2015 की पहली हैट्रिक ले ली है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन गेंदों पर तीन विकेट झटके. स्मिथ ने 10 ओवर में 71 रन देकर 5 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी ओवर में उन्होंने ब्रैड हैडिन (31), ग्लेन मैक्सवेल (66) और मिशेल जॉनसन (0) के विकेट झटके.
Advertisement
क्रिकेट वर्ल्ड कपः हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
  • 4/9
चेतन शर्मा- चेतन शर्मा ने 1987 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक ली थी. उन्होंने कीनेथ रदरफोर्ड, इयान स्मिथ और चैटफील्ड को लगातार तीन गेंदों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था. यह मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला गया था.
क्रिकेट वर्ल्ड कपः हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
  • 5/9
सकलैन मुश्ताक- पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक 1999 में ली. केनिंग्टन ओवल ग्राउंड पर उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ हैट्रिक ली थी. सकलैन ने हेनरी ओलंगा, एडम हकल और मांगवा को आउट कर हैट्रिक पूरी की थी.
क्रिकेट वर्ल्ड कपः हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
  • 6/9
चमिंडा वास- श्रीलंका एकमात्र ऐसी टीम है जिसके दो खिलाड़ी वर्ल्ड कप में हैट्रिक ले चुके हैं, इनमें से मलिंगा ने तो दो बार यह कारनामा किया है. 2003 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने सिटी ओवल मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी. उन्होंने हनन सरकार, मोहम्मद अशरफुल और एहसानुल हक को आउट करके हैट्रिक पूरी की थी.
क्रिकेट वर्ल्ड कपः हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
  • 7/9
ब्रेट ली- ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ली ने भी इसी साल हैट्रिक ली. ली ने केन्या के खिलाफ किंग्समीड ग्राउंड पर हैट्रिक पूरी की. ली ने केनेडी ओटिएनो, ब्रिजल पटेल और डेविड ओबुया को आउट किया था.
क्रिकेट वर्ल्ड कपः हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
  • 8/9
लसिथ मलिंगा- इस लिस्ट में दो बार शामिल हैं लसिथ मलिंगा. उन्होंने 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लीं. 2007 वर्ल्ड कप में प्रोविडेंस स्टेडियम पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज शॉन पोलाक, एंड्रयू हॉल, जैक कालिस और मखाया एनटिनी को लगातार चार गेंदों पर पवेलियन भेजा था. ऐसा करने वाले मलिंगा दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं. इसके बाद 2011 वर्ल्ड कप में आर प्रेमदासा स्टेडियम पर केन्या के खिलाफ मलिंगा ने एक और हैट्रिक ली. उन्होंने तन्मय मिश्रा, पीटर ऑनगोंडो और शेम एनगोचे को आउट करके हैट्रिक पूरी की.
क्रिकेट वर्ल्ड कपः हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
  • 9/9
कीमर रोच- कैरेबियाई तेज गेंदबाज केमर रोच ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर यह कारनामा किया था. पीटर सीलार, बेर्नार्ड लूट्स और बेरेंड वेस्टडिक को आउट करके हैट्रिक पूरी की थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement