चेन्नई में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में हराने का फायदा भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में हुआ है. टेस्ट मैच की शुरुआत उसने चौथे स्थान से की थी और जीत के बाद वो दूसरे नंबर पर आ गई है. भारतीय टीम के 69.7 प्रतिशत हैं और उसके अंक 460 हैं.
वहीं, पहले टेस्ट मैच को जीतकर पहले स्थान पर आने वाली इंग्लैंड को दूसरे मैच में मिली हार का नुकसान हुआ है. वो अब चौथे स्थान पर खिसक गई है. उसके 67 प्रतिशत हैं और 442 अंक हैं. न्यूजीलैंड 70 प्रतिशत और 420 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वो WTC फाइनल के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुका है. 69.2 प्रतिशत और 332 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है.
⬆️ India move to the No.2 position
— ICC (@ICC) February 16, 2021
⬇️ England slip to No.4
Here's the latest #WTC21 standings table after the conclusion of the second #INDvENG Test! pic.twitter.com/bLNCVyDg4z
WTC के फाइनल में न्यूजीलैंड किससे भिड़ेगा, इसका फैसला भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज से होगा. ऑस्ट्रेलिया का भी भविष्य इसी सीरीज पर निर्भर है. भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्र्रेलिया WTC फाइनल की रेस में हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने एक ट्वीट किया है.
What does that #INDvENG result mean for the #WTC21?
— ICC (@ICC) February 16, 2021
India can qualify if...
🇮🇳 2-1
🇮🇳 3-1
England qualify if...
🏴 3-1
Australia qualify if...
🏴 2-1
🤝 1-1
🤝 2-2
आईसीसी ने भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने के समीकरण को बताया है. भारत अगर इंग्लैंड को 2-1 या 3-1 से टेस्ट सीरीज में हरा देता है तो वो फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा. वहीं, इंग्लैंड भारत को 3-1 से हराने पर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगा.