भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने अपना पहला विकेट जल्दी गवां दिया, लेकिन शिखर धवन के शानदार शतक से भारत बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर है.
मैच के दौरान सुस्ताते हुए धवन और कोहली. विराट तो ज्यादा नहीं टिक पाए लेकिन धवन ने दक्षिण अफ्रीकी गेेंदबाजों को जमकर पानी पिलाया.
पूरे स्टेडियम में सचिन-सचिन के नारे गूंजने लगे, जब सचिन तेंदुलकर स्टेडियम में दिखाई पड़े.
कोहली और धवन ने महत्वपूर्ण साझेदारी कर भारत की पारी को संभाला.
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को शुरुआत में परेशानी में भी डाला, लेकिन एक बार सेट होने के बाद धवन ने उन्हें पटरी से उतार दिया.
शिखर धवन ने इतनी आक्रामक बल्लेबाजी की कि बेहतरीन फील्डिंग के लिए जानी जाने वाली दक्षिण अफ्रिका भी फील्डिंग की गलतियां करने लगी.
भारत का विकेट गिरने के बाद दक्षिण अफ्रीका जश्न मनाने लगा लेकिन धवन ने यह सुनिश्चित किया कि जश्न मनाने का मौक बड़ी संख्या में मैदान में पहुंचे भारतीय फैन्स को मिले.
मेलबर्न धवन का ससुराल भी है. अपने ससुराल में धवन का खेल देखने लायक है.
रोहित के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई.
रोहित शर्मा दुर्भाग्यशाली रहे और बिना खाता खोले रन आउट हो गए. शर्मा ने डाइव मारी लेकिन विकेट पर सीधे थ्रो से पार नहीं पा पाए.