scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Test Team India: ऋद्धिमान साहा पर सबका फोकस, टीम से बाहर हुए बाकी तीन सीनियर्स का क्या होगा?

Test Team
  • 1/10

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ को लेकर टीम का ऐलान हुआ, तो काफी हंगामा हुआ. विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को इस टीम में जगह नहीं मिले, जिसके बाद उन्होंने कई तरह के सवाल खड़े किए. हालांकि, इस सीरीज़ से अबकी बार टीम मैनेजमेंट ने बदलाव के संकेत भी दिए हैं. क्योंकि सिर्फ साहा ही नहीं बल्कि कुल चार सीनियर्स को टीम से बाहर किया गया है. ऐसे में उन सभी का क्या भविष्य है, नज़र डालिए...
 

ishant sharma
  • 2/10

ईशांत शर्मा: टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके ईशांत शर्मा पिछले एक-दो साल से ऑउट ऑफ फॉर्म ही चल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर के उदय के बाद से ईशांत शर्मा कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं. बढ़ती उम्र, फिटनेस भी उनके लिए चिंता का विषय बनी है. 
 

Ishant Sharma
  • 3/10

यही कारण है कि टीम मैनेजमेंट ने अब भविष्य की सोचना शुरू कर दिया है, इसलिए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ में उनका चयन नहीं हुआ. ईशांत शर्मा भारत के लिए 105 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें 311 विकेट उनके नाम हैं. ईशांत शर्मा ने पहले रणजी ट्रॉफी से अपना नाम वापस लिया था, लेकिन जब वह आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिके तब उन्होंने अपना विचार बदल लिया था.

Advertisement
Cheteshwar Pujara
  • 4/10

चेतेश्वर पुजारा: पिछले एक दशक से टेस्ट टीम में दीवार की भूमिका निभाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. पिछले करीब दो साल से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है, साउथ अफ्रीका में खेली गई सीरीज़ में भी वह काफी संघर्ष कर रहे थे. ऐसे में उनको लेकर कयास लंबे वक्त से चल रहा था कि वह कबतक टीम के साथ रहेंगे.

Pujara
  • 5/10

अब श्रीलंका सीरीज़ में चेतेश्वर पुजारा का चयन नहीं हुआ है. हालांकि ये अभी सिर्फ दो मैच के लिए ही है, सेलेक्टर्स ने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी है. लेकिन अगर श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो पुजारा जैसे खिलाड़ी की वापसी मुश्किल हो सकती है. पुजारा ने 95 टेस्ट खेले हैं, इनमें 6713 रन बनाए हैं.

Rahane
  • 6/10

अजिंक्य रहाणे: ऑस्ट्रेलिया में खेली गई ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ में को जीतने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे को लेकर तो साउथ अफ्रीका दौरे के पहले ही तलवार लटकी थी. फिर भी टीम मैनेजमेंट रहाणे को अफ्रीका ले गया, हालांकि उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा. रहाणे के बल्ले से भी करीब दो साल से कोई शतक नहीं निकला है, ऐसे में उन्हें भी रणजी खेलने के लिए भेजा गया है.

Rahane
  • 7/10

रणजी ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक भी जड़ दिया, लेकिन क्या उनकी वापसी टीम में आसान होगी. यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि टीम इंडिया को इस साल सिर्फ तीन टेस्ट खेलने हैं, इनमें से दो में रहाणे को जगह नहीं मिली है. 
 

Saha
  • 8/10

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट की सीरीज़ में एक मुकाबला डे-नाइट भी होगा. ऋद्धिमान साहा को इस सीरीज़ में नहीं चुना गया है, जबकि उनकी जगह केएस भरत को ऋषभ पंत का बैकअप बनाया गया है. 

Test Team
  • 9/10

श्रीलंका सीरीज़ के लिए टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार.

Advertisement
BCCI
  • 10/10

All Photos: BCCI, PTI And Getty

Advertisement
Advertisement