scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Wriddhiman Saha Test Team: ऋद्धिमान साहा विवाद में सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली की एंट्री, कहा- सार्वजनिक नहीं करनी थी बातचीत

Wriddhiman Saha
  • 1/8

विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए उनका चयन नहीं हुआ है, ऐसे में उसके बाद से ही वह खफा चल रहे हैं. ऋद्धिमान साहा ने सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ से हुई बातचीत को सार्वजनिक किया. साहा के इस एक्शन से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली भी खफा नज़र आए हैं. 
 

snehashish ganguly
  • 2/8

स्नेहाशीष गांगुली का कहना है कि ऋद्धिमान साहा ने सौरव गांगुली, सेलेक्टर्स या किसी और के साथ हुई बातचीत को सार्वजनिक कर एक गलती की है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऋद्धिमान साहा को खुद को रणजी ट्रॉफी से अलग नहीं करना चाहिए था, उन्हें बंगाल की टीम में शामिल होना था. (स्नेहाशीष गांगुली, सबसे दाएं)
 

Saha bengal
  • 3/8

CAB सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि ये मेरी निजी राय है कि साहा को जो भी बातें बोर्ड या सेलेक्टर्स की ओर से कही गईं, वह निजी ही थीं. ऋद्धिमान साहा के लिए दरवाज़े हमेशा खुले हैं, उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलनी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने किसी कारणवश स्क्वॉड से अपना नाम वापस ले लिया था.
 

Advertisement
Saha Ganguly
  • 4/8

आपको बता दें कि श्रीलंका सीरीज़ के लिए टेस्ट टीम का ऐलान हुआ, तब ऋद्धिमान साहा का नाम उसमें शामिल नहीं था. ऋद्धिमान साहा ने इसके बाद एक इंटरव्यू में जानकारी दी थी कि जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 61 रनों की पारी खेली थी तब सौरव गांगुली ने उन्हें मैसेज कर बधाई दी थी. साथ ही कहा था कि जबतक मैं बीसीसीआई में हूं, तुम्हें कोई दिक्कत नहीं होगी.
 

Saha Test
  • 5/8

ऋद्धिमान साहा ने कहा था कि अगर बीसीसीआई के चीफ इस तरह की बात करें, तो यह आपका कॉन्फिडेंस बढ़ाती हैं. लेकिन मैं ये समझने में नाकाम हूं कि किस तरह चीज़ें इतनी तेज़ी से बदल गईं. साहा के मुताबिक, चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने भी उनसे फोन पर बात की और कहा कि वह श्रीलंका सीरीज के लिए सेलेक्ट नहीं होंगे, क्योंकि अब सेलेक्टर भविष्य के लिए नया कीपर तैयार करना चाहते हैं.
 

KS Bharat
  • 6/8

ऋद्धिमान साहा की जगह टीम में केएस. भरत को शामिल किया गया है. जो ऋषभ पंत के बाद टीम इंडिया के दूसरे विकेटकीपर होंगे. केएस. भरत ने घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन भी किया है.  साहा ने अपने इंटरव्यू में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर भी बात की और कहा कि उन्होंने साउथ अफ्रीका सीरीज़ के बाद ही मुझसे इस बारे में बात की थी. 
 

Pant Saha
  • 7/8

ऋद्धिमान साहा के मुताबिक, राहुल द्रविड़ ने उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने इनकार किया था. वहीं, राहुल द्रविड़ ने साफ किया कि उन्होंने जो सही बात थी, वही साहा से की थी ताकि उन्हें ये बातें किसी और से पता ना चले और सीधा टीम से ही मालूम हो. 

Ganguly Vs Saha
  • 8/8

सभी तस्वीरें: पीटीआई, गेटी

Advertisement
Advertisement