scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

WTC: हार के बाद भी टीम इंडिया को मिले करोड़ों रुपये, ICC ने दी इतनी रकम

newzealand team
  • 1/6

न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में टीम इंडिया को हराकर टेस्ट की वर्ल्ड चैम्पियन बन गई है. उसने बुधवार (रिजर्व-डे) को विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से मात दी. 

team india
  • 2/6

न्यूजीलैंड के सामने 139 रनों का टारगेट था, जो उसने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड टीम पर पैसों की बरसात हुई है. वहीं, उपविजेता रहने वाली टीम इंडिया को भी अच्छी खासी रकम मिली है. (Photo- PTI)

kane williamson and virat kohli
  • 3/6

WTC फाइनल के शुरू होने से पहले आईसीसी ने प्राइज मनी का ऐलान किया था. कीवी टीम को आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा के साथ 16 लाख डॉलर पुरस्कार (लगभग 11.72 करोड़ रुपये) के तौर पर मिला है.
 

Advertisement
team india
  • 4/6

भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही. उसे 8 लाख डॉलर (लगभग 5.86 करोड़ रुपये) मिले हैं.. वहीं तीसरे स्थान (ऑस्ट्रेलिया) पर रहने वाली टीम को 4.5 लाख डॉलर (लगभग 3.3 करोड़ रुपये) का चेक मिलेगा, जबकि चौथे स्थान ( इंग्लैंड) पर रहने वाली टीम के लिए पुरस्कार राशि 3.5 लाख डॉलर (लगभग 2.5 करोड़ रुपये) होगी. पांचवें स्थान (दक्षिण अफ्रीका) पर रहने वाली टीम को दो लाख डॉलर (लगभग 1.46 करोड़ रुपये). जबकि बाकी बची चारों टीमों को एक-एक लाख डॉलर (लगभग 73 लाख रुपये) दिए जाएंगे. 
 

virat kohli
  • 5/6

मैच की बात करें तो कीवी टीम ने शानदार खेल दिखाया. उसने भारत को दोनों पारियों में सस्ते में समेटा. पहली पारी में भारतीय टीम 217 और दूसरी पारी में 170 रन ही बना सकी. 
 

ross taylor and kane williamson
  • 6/6

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए थे. उसे पहली पारी के आधार पर 32 रनों की लीड मिली थी. कीवी टीम के सामने जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य था. जो उसने सलामी जोड़ी टॉम लाथम और डेवॉन कॉनवे को आउट करके हासिल कर लिया.  कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने टीम को जीत दिलाई.( Photo- PTI)

Advertisement
Advertisement