वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहली बल्लेबाजी का न्योता दिया है. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की.
इस साझेदारी को तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने तोड़ा. उन्होंने रोहित शर्मा को 34 के निजी स्कोर पर स्लिप में साउदी के हाथों कैच कराया. भारत का पहला विकेट 62 रन पर गिरा. इसके बाद नील वेगनर ने शुभमन गिल को आउट किया. गिल 28 के स्कोर पर आउट हुए. टीम इंडिया का दूसरा झटका 63 के स्कोर पर लगा.
कीवी टीम को ये दोनों सफलता लंच से पहले मिली. उसकी ओर से जैमिसन ने खासतौर से अच्छी गेंदबाजी की. भारतीय पारी के 17वें ओवर में जैमिसन की एक बाउंसर गिल अच्छी तरह से नहीं खेल पाए और गेंद उनके हेलमेट पर जाकर लग गई.
Gill coming out of the crease and a nasty bouncer by Jamieson struck him on head. Good thing is that he is at the crease. #WTCFinal2021 pic.twitter.com/8vXuQvtGnU
— Zulqarnain Mushtaq (@zulqarnain531) June 19, 2021
गेंद जैसे ही उनके हेलमेट पर लगी वैसे ही मोहम्मद सिराज पानी की बोतल और तौलिया लेकर गिल के पास पहुंचे. बता दें कि सिराज को इस ऐतिहासिक फाइनल से बाहर रखा गया है.
— pant shirt fc (@pant_fc) June 19, 2021
सिराज के इस अंदाज ने फैन्स का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर सिराज के इस व्यवहार की चर्चा भी हो रही है. भारतीय टीम इस मैच में तीन पेसर और दो स्पिनर के साथ खेल रही है. टीम में ईशांत शर्मा, शमी और बुमराह को शामिल किया गया है. रवींद्र जडेजा और आर अश्विन स्पिनर की भूमिका निभाएंगे.
I am a fan of Mohammad Siraj's Simplicity. Respect for Mohammad Siraj. What a player, most important he such a Incredible Human being. pic.twitter.com/pdRT0ev13X
— CricketMAN2 (@man4_cricket) June 19, 2021
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, नील वैगनर, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट.