scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

WTC फाइनल: आकाश चोपड़ा की इस प्लेइंग 11 पर कोहली लगा सकते हैं मुहर

aakash chopra
  • 1/7

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी है. विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम 18-22 जून तक साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड से फाइनल मुकाबला खेलेगी. 

virat kohli and kane williamson
  • 2/7

दोनों ही टीमों ने बीते कुछ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत और न्यूजीलैंड दुनिया की दो बेहतरीन टीमें हैं. न्यूजीलैंड आईसीसी की रैंकिंग में पहले स्थान पर तो भारत दूसरे नंबर पर है. ऐसे में फाइनल मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
 

virat kohli
  • 3/7

आकाश चोपड़ा की प्लेइंग 11 में कोई हैरान करने वाला नाम नहीं है. उन्होंने ऐसी टीम चुनी है जिसपर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी मुहर लगा सकते हैं. 

Advertisement
subhman gill and rohit sharma
  • 4/7

आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा को बतौर ओपनर टीम में चुना है. उन्होंने तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा को रखा है. इसके बाद कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बैटिंग के लिए उतरेंगे. आकाश चोपड़ा ने छठे नंबर पर ऋषभ पंत को रखा है. 

R Ashwin and Ravindra Jadeja
  • 5/7

आकाश चोपड़ा ने टीम में दो स्पिनरों को रखा है. उनकी प्लेइंग 11 में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन दोनों हैं. तेज गेंदबाजों की बात करें तो आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में मोहम्मद सिराज को नहीं रखा है. 
 

jasprit bumrah, mohd shami and ishant sharma
  • 6/7

पूर्व भारतीय ओपनर उन्हीं तीन तेज गेंदबाजों के साथ गए हैं, जिनका फाइनल में खेलना लगभग तय माना जा रहा है. ये गेंदबाज हैं ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह. बता दें कि ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट ने इन्हीं खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग 11 में जगह दी है. 

ये है आकाश चोपड़ा की प्लेइंग 11: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मो.शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह.

mohd siraj
  • 7/7

टीम इंडिया WTC का फाइनल खेलने के लिए 3 जून को इंग्लैंड के साउथैम्पटन पहुंची थी. वह इसके बाद तीन दिन क्वारनटीन थी. क्वारनटीन पीरियड पूरा करने के बाद खिलाड़ी साउथैम्पटन में ही अभ्यास में जुट गए. टीम इंडिया की प्रैक्टिस से जुड़े वीडियो और फोटो बीसीसीआई अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करता है. 
 

Advertisement
Advertisement