भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी है. विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम 18-22 जून तक साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड से फाइनल मुकाबला खेलेगी.
दोनों ही टीमों ने बीते कुछ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत और न्यूजीलैंड दुनिया की दो बेहतरीन टीमें हैं. न्यूजीलैंड आईसीसी की रैंकिंग में पहले स्थान पर तो भारत दूसरे नंबर पर है. ऐसे में फाइनल मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
आकाश चोपड़ा की प्लेइंग 11 में कोई हैरान करने वाला नाम नहीं है. उन्होंने ऐसी टीम चुनी है जिसपर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी मुहर लगा सकते हैं.
आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा को बतौर ओपनर टीम में चुना है. उन्होंने तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा को रखा है. इसके बाद कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बैटिंग के लिए उतरेंगे. आकाश चोपड़ा ने छठे नंबर पर ऋषभ पंत को रखा है.
आकाश चोपड़ा ने टीम में दो स्पिनरों को रखा है. उनकी प्लेइंग 11 में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन दोनों हैं. तेज गेंदबाजों की बात करें तो आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में मोहम्मद सिराज को नहीं रखा है.
पूर्व भारतीय ओपनर उन्हीं तीन तेज गेंदबाजों के साथ गए हैं, जिनका फाइनल में खेलना लगभग तय माना जा रहा है. ये गेंदबाज हैं ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह. बता दें कि ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट ने इन्हीं खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग 11 में जगह दी है.
ये है आकाश चोपड़ा की प्लेइंग 11: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मो.शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह.