भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. टेस्ट रैंकिंग में रोहित ब्रिगेड नंबर-1 और ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरे पायदान पर है. ऐसे में फाइनल मुकाबला काफी कांटेदार होगा.
फाइनल में टीम इंडिया को स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की कमी खलेगी. पिछले साल रोड एक्सीडेंट में चोटिल होने के चलते पंत क्रिकेट एक्शन से बाहर हैं. पंत की अनुपस्थिति में केएस भरत या ईशान किशन में से कोई एक प्लेयर फाइनल में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेगा. वैसे देखना दिलचस्प होगा कि ईशान और भरत में से किन्हें मौका दिया जाता है.
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को लेकर बयान दिया है. भज्जी ने कहा कि केएस भरत को प्लेइंग-11 में होना चाहिए. हालांकि भज्जी का मानना था कि यदि विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा होते तो वह उन्हें प्लेइंग-11 में मौका देते.
भज्जी ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, 'नहीं, मुझे नहीं लगता कि उन्हें (किशन) प्लेइंग-11 में होना चाहिए क्योंकि केएस भरत कुछ समय से लगातार भारत के लिए खेल रहे हैं. अगर ऋद्धिमान साहा होते, तो मैं कहता कि उन्हें खिलाओ. उनके पास अधिक अनुभव है और वह एक बेहतर कीपर हैं. अगर केएल राहुल फिट होते तो उन्हें केएस भरत के ऊपर रखता.'
केएस भरत ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान अपना पदार्पण किया था. चार मैचों की उस टेस्ट सीरीज में भरत महज 101 रन बना सके थे. दूसरी ओर ईशान किशन ने अपना टेस्ट डेब्यू अबतक नहीं किया है.
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीतकर पिछले 10 साल से चले आ रहे 'आईसीसी ट्रॉफी' के सूखे को खत्म करना चाहेगी. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी.
WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल , मुकेश कुमार , सूर्यकुमार यादव.