scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

WTC: हार के बाद कोहली ने जीता दिल, विलियमसन को गले लगाकर दी बधाई, Video

newzealand team
  • 1/7

न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराकर टेस्ट की वर्ल्ड चैम्पियन बन गई है. कीवी टीम ने बुधवार को रिजर्व डे पर ये ऐतिहासिक जीत हासिल की. उसके नाम WTC की पहली ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. 
 

newzealand team
  • 2/7

ये मैच बारिश से प्रभावित रहा. पहला और चौथा दिन बारिश के कारण धुल गया था. इसके बावजूद न्यूजीलैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम इंडिया को पटखनी दी. वैसे तो ये मैच 6 दिन तक चला, लेकिन खेल सिर्फ करीब 4 दिन का हो पाया. ऐसे में कीवी टीम ने टीम इंडिया को 5 दिनों के अंदर मात दी.( Photo- PTI)

ross taylor and kane williamson
  • 3/7

भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया था. कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर के दम पर न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

Advertisement
virat kohli and kane williamson
  • 4/7

मैच के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक-दूसरे को गले लगाया. ये बताता है कि ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे का कितना सम्मान करते हैं.

virat kohli and kane williamson
  • 5/7

बता दें कि केन विलियमसन और विराट कोहली 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप के दिनों से एक-दूसरे के खिलाफ खेलते आ रहे हैं. दोनों अच्छे दोस्त हैं. मैच से पहले और मैच के दौरान भी दोनों को एक-दूसरे से बात करते हुए देखा जाता है. 

Newzeland team
  • 6/7

कीवी टीम ने 21 साल बाद आईसीसी की कोई ट्रॉफी जीती है. उसने 2002 में आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी पर कब्जा किया था. 2019 में वह वर्ल्ड कप जीतने के बेहद करीब आई थी. उसे फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी. 

kane williamson
  • 7/7

WTC फाइनल में जीत के बाद विलियमसन ने कहा, 'यह एक खास अहसास है. मैं विराट और भारतीय टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारी टीम ने जो खेल दिखाया वह काबिले तारीफ है. यह पहली बार है जब हम वर्ल्ड कप का खिताब जीते हैं. सभी खिलाड़ी तारीफ के लायक हैं. यह लंबे समय तक याद रखा जाएगा.'
 

Advertisement
Advertisement