scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

इंग्लैंड के भारत दौरे से पहले युवराज सिंह ने पीटरसन को किया ट्रोल, ये थी वजह

Yuvraj Singh and kevin pietersen
  • 1/6

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह ने इंग्लैंड के भारत दौरे से पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन को जमकर ट्रोल किया. युवराज सिंह और केविन पीटरसन काफी अच्छे दोस्त हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे पर तंज करने से नहीं चूकते हैं. हाल ही में पीटरसन ने इंग्लिश मीडिया की आलोचना करते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड और चेल्सी की मौजूदा स्थिति का जिक्र था.

Yuvraj Singh and kevin pietersen
  • 2/6

युवराज सिंह इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैन हैं, जबकि केविन पीटरसन चेल्सी के फैन हैं. इंग्लिश प्रीमियर लीग में चेल्सी अभी 19 मैचों में 29 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है, जबकि मैनचेस्टर यूनाइटेड 40 अंकों के साथ लीग में टॉप पर है.

Yuvraj Singh and kevin pietersen
  • 3/6
पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा, 'कुछ महीने पहले चेल्सी पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर थी. अब इंग्लिश मीडिया चेल्सी के मैनेजर लेम्पार्ड के पीछे पड़ी है. कुछ महीने पहले मीडिया मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर ओले के पीछे पड़ी थी. अब मैनचेस्टर यूनाइटेड नंबर वन पर है तो वह ठीक हैं! इस देश में इंग्लिश मीडिया से निपटना बहुत कठिन काम है.'

Advertisement
Yuvraj Singh
  • 4/6

युवराज सिंह ने इसके जवाब में केविन पीटरसन पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, 'आर यू हर्टिंग बेबी (क्या आप इससे आहत हुए हो).' बता दें कि युवराज सिंह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 में खेला था. इसके बाद युवराज ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले थे. युवराज ने वनडे में 36.55 की औसत से 8,701 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल थे. साथ ही युवराज ने वनडे मैचों में 111 विकेट भी लिये.

 

Yuvraj Singh and kevin pietersen
  • 5/6

जबकि केविन पीटरसन ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 108 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी-20 मैच खेले थे. पीटरसन ने टेस्ट मैचों में 8,181 रन बनाए. वहीं, वनडे में 4,440 और टी-20 में 1,176 रन बनाए.

kevin pietersen
  • 6/6

युवराज और पीटरसन ने हाल ही में यूकेसी (अल्टिमेट क्रिकेट चैलेंज) सीरीज के पहले सीजन में भाग लिया था. इसके अलावा आंद्रे रसेल, क्रिस गेल, इयोन मोर्गन और राशिद खान ने भी इस सीरीज में भाग लिया था. यूकेसी 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक आयोजित हुआ था.

Advertisement
Advertisement