टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह ने इंग्लैंड के भारत दौरे से पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन को जमकर ट्रोल किया. युवराज सिंह और केविन पीटरसन काफी अच्छे दोस्त हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे पर तंज करने से नहीं चूकते हैं. हाल ही में पीटरसन ने इंग्लिश मीडिया की आलोचना करते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड और चेल्सी की मौजूदा स्थिति का जिक्र था.
युवराज सिंह इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैन हैं, जबकि केविन पीटरसन चेल्सी के फैन हैं. इंग्लिश प्रीमियर लीग में चेल्सी अभी 19 मैचों में 29 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है, जबकि मैनचेस्टर यूनाइटेड 40 अंकों के साथ लीग में टॉप पर है.
Chelsea top of the premier league a month or so ago, now media after Lampard!
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) January 22, 2021
Media after Ole a few months ago and now Utd top of the league so he’s ok!
Dealing with media in this country is as tough as the actual job!
युवराज सिंह ने इसके जवाब में केविन पीटरसन पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, 'आर यू हर्टिंग बेबी (क्या आप इससे आहत हुए हो).' बता दें कि युवराज सिंह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 में खेला था. इसके बाद युवराज ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले थे. युवराज ने वनडे में 36.55 की औसत से 8,701 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल थे. साथ ही युवराज ने वनडे मैचों में 111 विकेट भी लिये.
R u hurting baby 😂
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 22, 2021
जबकि केविन पीटरसन ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 108 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी-20 मैच खेले थे. पीटरसन ने टेस्ट मैचों में 8,181 रन बनाए. वहीं, वनडे में 4,440 और टी-20 में 1,176 रन बनाए.