scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

युवराज सिंह के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के होश उड़ा रहे थे शुभमन गिल, जानिए पूरा किस्सा

Shubman Gill
  • 1/11

मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. शुभमन गिल ने पृथ्वी शॉ की जगह इस मैच में बतौर ओपनर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी.  

Shubman Gill
  • 2/11

शुभमन गिल ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 65 गेंदों पर 45 रन और दूसरी पारी में नाबाद 35 रनों की पारी खेलकर कंगारुओं के खिलाफ उनके ही घर में अपना लोहा मनवाया है. 

Shubman Gill
  • 3/11

खास बात ये रही कि शुभमन गिल ने अच्छे बैटिंग स्ट्राइक रेट से मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे घातक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाए. गिल ने बिना डरे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेज बल्लेबाजी की. इस दौरान गिल ने कई करारे चौके लगाकर फैंस का मनोरंजन भी किया. 

Advertisement
Shubman Gill
  • 4/11

मेलबर्न में शुभमन गिल जिस बैट से खेल रहे थे, उसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि शुभमन गिल पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के बल्‍ले से खेल रहे थे. शुभमन गिल और युवराज सिंह दोनों ही पंजाब से हैं, ऐसे में दोनों ही एक-दूसरे के काफी करीब हैं. शुभमन गिल को युवराज सिंह अपना छोटा भाई मानते हैं.

Yuvraj Singh
  • 5/11

शुभमन गिल मेलबर्न टेस्ट में जिस बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के होश उड़ा रहे थे. उस पर YouWeCan फाउंडेशन का स्टिकर लगा हुआ था. YouWeCan फाउंडेशन युवराज सिंह का NGO है, जो कैंसर रोगियों की मदद करता है.

Yuvraj Singh
  • 6/11

2011 वर्ल्ड कप के बाद जब युवराज सिंह ने अमेरिका में जाकर अपने कैंसर का इलाज कराया था, इसके बाद उन्होंने YouWeCan फाउंडेशन की शुरुआत की जो कैंसर से  पीड़ित लोगों की हर जरूरत को पूरा करता है. शुभमन गिल और युवराज सिंह पंजाब की रणजी टीम में साथ खेल चुके हैं.

Shubman Gill and Yuvraj Singh
  • 7/11

बता दें कि युवराज सिंह और शुभमन गिल में काफी मजाक भी होता है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के बाद शुभमन गिल ने टीम इंडिया के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. 

Yuvraj Singh comment
  • 8/11

युवराज सिंह ने शुभमन गिल की एक तस्वीर पर उनकी क्लास लगा दी. युवराज सिंह ने शुभमन गिल की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'जाहिर है विराट के साथ बल्लेबाजी की खुशी होगी, लेकिन महाराज जेब से हाथ निकालो. भारत का मैच चल रहा क्लब मैच नहीं.'

Yuvraj Singh Tweet
  • 9/11

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टेस्ट करियर का आगाज करने वाले 21 साल के शुभमन गिल भारत के लिए 2019 में वनडे डेब्यू भी कर चुके हैं. शुभमन गिल ने अभी तीन वनडे मैच खेले हैं. तीन पारियों में 49 रन बनाए हैं. 

Advertisement
Shubman Gill
  • 10/11

इससे अलावा 24 फर्स्ट क्लास मैचों में गिल ने 69.11 की औसत से 2350 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक भी शामिल हैं. 268 रन गिल का बेस्ट स्कोर रहा है, जिससे पता चलता है कि ये बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल खेल सकता है. 

Shubman Gill
  • 11/11

दुनिया ने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने भी शुभमन गिल की तारीफ की है. पैट कमिंस ने कहा, 'शुभमन गिल अच्छे लग रहे थे. वह काफी शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं, ज्यादा परेशान नहीं दिखते हैं. मौका मिलने पर गेंदबाजों पर प्रहार कर रहे थे.'

Advertisement
Advertisement