टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. फोटो में बुमराह कुछ सोचते हुए दिख रहे हैं. उनकी इस तस्वीर पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने मजे लिये हैं.
युवराज सिंह ने बुमराह के फोटो पर लिखा कि पोछा मारूं या झाड़ू? आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. उन्होंने निजी कारणों से बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी.
Paucha marun pehle yah jhadu ?😁🤪
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) March 2, 2021
अब जानकारी सामने आ रही है कि बुमराह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, बुमराह ने शादी की तैयारियों के लिए छुट्टी मांगी थी.
27 साल के बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दो मैच खेले, जिसमें उन्होंने 4 विकेट झटके हैं. दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें आराम दिया गया था. उनकी जगह पर मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया था. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भी बुमराह को आराम दिया गया है.