टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने अभी तक बेहतर शुरुआत की है. पाकिस्तान के बाद नीदरलैंड्स को पीटने के बाद टीम इंडिया मिशन सेमीफाइनल पर आगे बढ़ चली है. नीदरलैंड्स से हुए मैच के बाद खिलाड़ियों को ब्रेक मिला तो हर कोई अपने परिवार के साथ घूमने निकल पड़ा.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा यहां अपनी वाइफ रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ घूमते हुए नज़र आए. रितिका ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें रोहित अपनी बेटी समायरा के साथ वॉक करते नज़र आए.
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ बने सूर्यकुमार यादव भी अपनी वाइफ देविषा के साथ सिडनी का मज़ा लेते हुए नज़र आए. दोनों ने यहां तस्वीरें खिंचवाईं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं.
सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 51 रनों की नाबाद पारी खेली और विराट कोहली के साथ मिलकर भारतीय टीम की बल्लेबाजी को मज़बूत किया था. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को सूर्या से काफी उम्मीदें हैं.
इनके अलावा टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भी अपनी वाइफ धनश्री वर्मा के साथ घूमते हुए नज़र आए. धनश्री वर्मा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पहुंची थीं, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी थी.
धनश्री वर्मा ने यहां अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं. धनश्री यहां बीच पर भी घूमती हुई नज़र आईं. बता दें कि धनश्री वर्मा की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
भारत ने अपना तीसरा मुकाबला 30 अक्टूबर को पर्थ में खेला. यहां टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका के हाथों हार हुई. भारत इस मैच में 5 विकेट से हारा, जो इस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की पहली हार है.