scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Yuzvendra Chahal wife Dhanashree: 'वाइफ आ जाती है, तो सूटकेस...' पत्नी धनश्री के लिए युजवेंद्र चहल क्यों बने थे 'कुली', अब बताई वजह

युजवेंद्र चहल
  • 1/9

Yuzvendra Chahal wife Dhanashree: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेली थी. अब उन्हें बांग्लादेश दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है. इसी दौरान चहल आजतक के एजेंडा प्रोग्राम में शामिल हुए और कई खुलासे किए.

धवन-चहल
  • 2/9

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे शिखर धवन ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो में चहल एक साथ 4-4 बैग ले जाते दिखाई दे रहे हैं. जबकि उनकी पत्नी धनश्री वर्मा सिर्फ एक बैग लेकर जा रहीं.

चहल और धनश्री
  • 3/9

इस वीडियो में धवन ने चहल को कुली तक कहा. धवन भी वीडियो में रिपोर्टर की तरह ही कहते दिख रहे हैं, 'युजी का सच हुआ पर्दाफाश! यह देखिए युजी अब कुली बना हुआ है. एक इंसान कितना सामान ढो रहा है.' इस वीडियो में चहल और उनकी पत्नी धनश्री भी हंसते हुए नजर आ रही हैं. अब इस वीडियो को लेकर चहल ने खुलासा किया है.

Advertisement
चहल
  • 4/9

चहल ने इस वीडियो को लेकर एजेंडा प्रोग्राम में खुलासा किया. उन्होंने हंसते हुए बताया, 'वाइफ आ जाती है, तो सूटकेस ज्यादा हो जाते हैं. उनकी (धनश्री) सर्जरी हुई है, तो वह बैग नहीं उठा सकती थी. इसलिए सारे बैग मैंने उठाए थे. तभी धवन ने वीडियो बना लिया था.'

धनश्री और चहल
  • 5/9

दरअसल, चहल ने धनश्री के साथ तीन-चार महीने डेट के बाद ही शादी कर ली थी. उनकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. इस बात का खुलासा भी चहल ने खुद किया है. धनश्री डेंटिस्ट के साथ एक कोरियोग्राफर भी हैं.

चहल की पत्नी धनश्री
  • 6/9

चहल ने कहा, 'लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर धनश्री से मुलाकात हो गई थी. लॉकडाउन में काफी समय बाद में घर आया था. तब मैं सोचता था कि किसी शादी-पार्टी में जाएं, तो थोड़े डांस स्टेप्स आने चाहिए. तब मैंने लॉकडाउन में धनश्री की क्लास जॉइन की. वहीं से मुलाकात हुई और घर वालों को बताया. इसके बाद शादी हुई.'

चहल और धनश्री
  • 7/9

धवन वाले वीडियो में जब चहल की खिंचाई होती है, जब धनश्री भी पीछे से आती दिखती हैं. तब धनश्री ने कहा कि उनके पैर में बहुत तकलीफ है, वरना सारी दुनिया का बोझ वही उठाती हैं. फिर धवन ने पूछा, 'हमारी नन्हीं सी जान (चहल) का क्या? इस पर धनश्री ने कहा, 'स्ट्रॉन्ग होने दो नन्ही सी जान को.'

सर्जरी के बाद धनश्री
  • 8/9

चहल की वाइफ धनश्री की बात करें तो उनकी पैर की सर्जरी से अभी-अभी ठीक हुई हैं. धनश्री एक रील की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थी जिसके चलते सर्जरी की नौबत आई थी. चहल-धनश्री ने अगस्त 2020 में सगाई की और फिर दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी कर ली थी.

चहल और धनश्री
  • 9/9

Photo: Instagram/dhanashree9

Advertisement
Advertisement
Advertisement