scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Yuzvendra Chahal: वर्ल्ड कप से बाहर होने पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, अब पूरा करना चाहते हैं ये सपना

rohit and ajit agarkar
  • 1/8

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारतीय जमीन पर खेला जाना है. इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान 5 सितंबर को कर दिया गया था. वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है. वहीं अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी स्क्वॉड में जगह मिली है.

yuzvendra chahal
  • 2/8

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने सबसे चौंकाने वाला फैसला युजवेंद्र चहल को लेकर किया था. इस लेग-स्पिनर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई थी. चहल के टीम में ना होने पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. अब युजवेंद्र चहल ने वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बड़ा बयान दिया है. चहल ने कहा कि टीम सेलेक्शन ऐसी चीज है जो उनके हाथ में नहीं है. चहल ने कहा कि उनका सपना टेस्ट क्रिकेट भी खेलना है.

yuzvendra chahal
  • 3/8

चहल ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'प्रत्येक क्रिकेटर का सपना होता है कि वो इंटरनेशनल लेवल पर अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करे. जब वे सफेद कपड़े पहनते हैं और लाल गेंद से क्रिकेट खेलते हैं तो टॉप पर पहुंच जाते हैं, मेरा भी कुछ ऐसा ही सपना है. मैंने सीमित ओवर्स क्रिकेट में बहुत कुछ हासिल किया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट अब भी मेरी चेकलिस्ट में है.'

Advertisement
yuzvendra chahal
  • 4/8

उन्होंने कहा, 'मेरा सपना अपने नाम के आगे 'टेस्ट क्रिकेटर' का टैग पाने का है. मैं इस सपने को पूरा करने के लिए घरेलू और रणजी खेलों में अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं. उम्मीद है कि जल्द ही मुझे भारतीय टेस्ट टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.'
 

yuzvendra chahal
  • 5/8

चहल कहते हैं, 'कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होती, इसलिए उस पर ज्यादा विचार नहीं करता. जब तक खेल रहा हूं, मेरा ध्यान बेस्ट देने और अच्छा प्रदर्शन करने पर है. चाहे कोई भी मैच हो, मेरा लक्ष्य अपना सौ प्रतिशत देना रहता है. चयन ऐसी चीज है जो हमारे हाथ में नहीं है.'

yuzvendra chahal
  • 6/8

युजवेंद्र चहल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 20.57 की औसत और 8.17 की इकोनॉमी रेट से 21 विकेट लिए थे. देखा जाए तो चहल ने 2021 से लेकर अबतक 18 वनडे इंटरनेशनल में 26.62 की औसत से 29 विकेट लिए हैं.

team india
  • 7/8

वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव.

yuzvendra chahal
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images)

Advertisement
Advertisement