scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Happy Birthday Zaheer Khan: जहीर खान ने ऐसे मनाया था एक्ट्रेस के परिवार को... बड़े फिल्मी अंदाज में रचाई शादी

जहीन खान
  • 1/9

Happy Birthday Zaheer Khan: टीम इंडिया के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज जहीर खान 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने क्रिकेट के मैदान में भारतीय टीम को कई रोमांचक मुकाबले जिताए हैं. मगर निजी जिंदगी में भी उनकी लव लाइफ काफी फिल्मी रही है.

जहीर-सागरिका
  • 2/9

जहीर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से पांच साल पहले शादी की थी. जहीर ने एक ही साल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा और उसी वर्ष शादी भी रचाई. यह साल 2017 था, जो जहीर के जीवन में बेहद खास रहा.

जहीर और सागरिका
  • 3/9

जहीर और सागरिका की लव स्टोरी काफी फिल्मी रही है. कहा जाता है कि दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक पार्टी में मिले थे. इसके बाद से दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी. दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए.

Advertisement
सागरिका और जहीर
  • 4/9

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे और बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी ने दोनों की मुलाकात कराई थी. इसके बाद से वह एक- दूसरे को डेट करने लगे थे.

जहीर-सागरिका फोटो
  • 5/9

जहीर-सागरिका को पहली बार 2016 में युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में एकसाथ देखा गया था. तभी से यह जगजाहिर हो गया था कि जल्द ही दोनों शादी भी कर सकते हैं. मगर दोनों के धर्म अलग-अलग थे, जो एक अड़चन थी. जहीर मुस्लिम थे और सागरिका हिंदू थीं. ऐसे में दोनों को काफी पापड़ बेलने पड़े.

सागरिका
  • 6/9

जहीर खान सबसे सफल क्रिकेटर्स में से एक हैं, जबकि सागरिका ने 'चक दे इंडिया' फिल्म में काम कर सुर्खियां बटोरीं थीं. जहीर ने सागरिका को अपने घरवालों से फैमलियर कराने के लिए चक दे इंडिया फिल्म ही दिखाई थी. 

जहीर और सागरिका घाटगे
  • 7/9

सागरिका की बात करें तो वे शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. सागरिका के पिता विजेंद्र घाटगे बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रहे हैं. सागरिका की फैमिली को जहीर की जो बात सबसे पसंद आई वो ये थी कि जहीर अच्छी मराठी बोल लेते थे.

जहीर संग सागरिका
  • 8/9

सागरिका और जहीर खान ने अप्रैल 2017 में सगाई की थी और नवंबर 2017 में शादी कर ली. दोनों अपनी पर्सनल लाइफ काफी एंजॉय करते हैं और सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर करते रहते हैं.

जहीर और महेला जयवर्धने
  • 9/9

All Photo Credit: Getty and Instagram.

Advertisement
Advertisement
Advertisement