scorecardresearch
 

‘मैं उत्तर प्रदेश क्रिकेट छोड़कर गुजरात से खेलने जा रहा हूं’

टीम इंडिया की ओर से 14 टेस्ट और 58 वनडे खेल चुके पूर्व पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के पूर्व रणजी कप्तान रूद्र प्रताप सिंह ने यूपी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और अब वह गुजरात के लिए क्रिकेट खेंलेंगे. उनका कहना है कि बेहतर खेल और अपनी गेंदबाजी में और धार देने के लिए उन्होंने अब गुजरात से खेलने का फैसला किया है.

Advertisement
X
RP Singh
RP Singh

टीम इंडिया की ओर से 14 टेस्ट और 58 वनडे खेल चुके पूर्व पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के पूर्व रणजी कप्तान रूद्र प्रताप सिंह ने यूपी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और अब वह गुजरात के लिए क्रिकेट खेंलेंगे. उनका कहना है कि बेहतर खेल और अपनी गेंदबाजी में और धार देने के लिए उन्होंने अब गुजरात से खेलने का फैसला किया है.

Advertisement

आरपी के उत्तर प्रदेश क्रिकेट छोड़ने के इस फैसले की पुष्टि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजीव शुक्ला ने भी की है. उनका कहना है कि यूपीसीए ने उन्हें एनओसी दे दी है.

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और यूपी रणजी टीम के कप्तान रह चुके मोहम्मद कैफ के उत्तर प्रदेश से क्रिकेट खेलना छोड़ आंध्र प्रदेश से क्रिकेट खेलना शुरू करने के बाद यूपी क्रिकेट के लिए उसके स्टार गेंदबाज आरपी का यूं प्रदेश छोड़ देना एक बड़ा झटका है.

उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले 29 वर्षीय आरपी सिंह ने बताया, ‘हां, अब मैं उत्तर प्रदेश की ओर से क्रिकेट खेलना छोड़ रहा हूं और आगामी सत्र से मैं गुजरात के लिए क्रिकेट खेलूंगा.’ उनसे इसका कारण पूछने पर उन्होंने बताया, ‘एक प्रोफेशनल क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते मैंने अब गुजरात से खेलने का फैसला किया है ताकि मेरी क्रिकेट और बेहतर हो सके और मैं अपनी गेंदबाजी में और धार दे सकूं. पहले कैफ ने उत्तर प्रदेश छोड़ा और अब मैं भी गुजरात से खेलने जा रहा हूं. मुझे शुभकामनाएं दें.’

Advertisement

आरपी से पूछा गया कि वह गुजरात क्रिकेट कप्तान के रूप में खेलने जा रहे हैं या खिलाड़ी के रूप में? इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं गुजरात से क्रिकेट एक खिलाड़ी के रूप में खेलने जा रहा हूं कप्तान के रूप में नहीं. मेरा सारा ध्यान अपनी गेंदबाजी के स्तर को और बेहतर बनाने पर रहेगा.’ तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने उत्तर प्रदेश की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट 2003-2004 सत्र से खेलना शुरू किया था और उन्होंने 83 प्रथम श्रेणी के मैचों में 266 विकेट लिए थे और आखिरी उत्तर प्रदेश की ओर से मैच इंदौर में 29 मार्च 2015 को उत्तर प्रदेश बनाम रेलवे का खेला था. उन्होंने 83 प्रथम श्रेणी मैचो में उत्तर प्रदेश की ओर से 822 रन भी बनाए थे.

इस विषय पर यूपीसीए के सचिव राजीव शुक्ला से जब बात की तो उन्होंने बताया, ‘हां, आरपी सिंह अब उत्तर प्रदेश की ओर से नही खेलेंगे. उन्होंने एनओसी के लिए यूपीसीए से संपर्क किया था जो दे दिया गया है. वह अब गुजरात से क्रिकेट खेलेंगे.’ शुक्ला से जब पूछा गया कि आरपी के उत्तर प्रदेश क्रिकेट छोड़ने से प्रदेश क्रिकेट पर क्या असर पड़ेगा? तो उन्होंने कहा कि आरपी के गुजरात से खेलने का उनका अपना फैसला है. उत्तर प्रदेश के कई प्रतिभावान तेज गेंदबाज है हम उन्हें मौका देंगे.’

Advertisement

इनपुटः भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement