वेस्टइंडीज के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो की हवा में उछलते हुए बेहतरीन कैच लेती हुई तस्वीर को विजडन-एमसीसी फोटोग्राफ ऑफ द ईयर 2014 चुना गया है.
इस फोटो को गैटी इमेज के फोटोग्राफर मैथ्यू लुईस ने खींचा था. ब्रावो ने यह कैच वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिया था. जेम्स फाकनर के शॉट को लपकने के लिए ब्रावो ने खुद को पूरा स्ट्रेच किया और ली गई तस्वीर में वो जोंटी रोड्स की तरह मैदान के समानान्तर उछलते हुए दोनों हाथों से कैच लपकते हुए देखे जा सकते हैं. वेस्टइंडीज ने यह मैच दो गेंद शेष रहते छह विकेट से जीता था.
लॉर्ड्स की वेबसाइट ने इस खबर को अपनी साइट पर दिया और इसे ट्वीट भी किया.
NEWS: Bravo image named MCC-Wisden Photograph of the Year 2014: http://t.co/At7CfAWNbx @WisdenAlmanack pic.twitter.com/FFbUD16ruI
— Lord's Ground (@HomeOfCricket) April 8, 2015
बेस्ट पिक्चर की रेस में नंबर दो पर भी गैटी इमेज के ही दक्षिण अफ्रीकी फोटोग्राफर मोर्ने डि क्लेर्क की फोटो को चुना गया है. इसमें फरवरी में पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को वापस लौटते हुए दिखाया गया है.
One of the runners up from the MCC-Wisden Photo of the Year - Morne de Klerk's shot in Port Elizabeth: @PhotoLifeSA pic.twitter.com/zCKEQz4pOs
— Lord's Ground (@HomeOfCricket) April 8, 2015
मैथ्यू लुईस ही दूसरे रनर अप भी बने. वह इस स्पर्धा के इतिहास में पहले फोटोग्राफर हैं जो विनर और रन अप दोनों हैं. लुईस की दूसरी तस्वीर में बांग्लादेश में आईसीसी वर्ल्ड टी20 चैम्पियनशिप के अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन की गेंद पर बोल्ड होने के बाद बांग्लादेश ए के नुरुल हसन को अपने बिखरे हुए विकेट देखते हुए दिखाया गया है.
.@mattlewispix shot of Nurul Hasan being bowled by @DaleSteyn62 is a runner up in the Wisden-MCC Photo of the Year: pic.twitter.com/8s5p7FHBRF
— Lord's Ground (@HomeOfCricket) April 8, 2015
2 हजार पाउंड विजेता को जबकि पहले और दूसरे रनर अप पुरस्कार के लिए 1,000 और 250 पाउंड की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई.
विजडव-एमसीसी फोटोग्राफ ऑफ द ईयर 2014 के लिए दुनिया भर से 400 से अधिक प्रविष्टियां आई थी.