scorecardresearch
 

ब्रावो की कैच लेती तस्वीर बनी विजडन की पिक्चर ऑफ द ईयर

वेस्टइंडीज के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो की हवा में उछलते हुए बेहतरीन कैच लेती हुई तस्वीर को विजडन-एमसीसी फोटोग्राफ ऑफ द ईयर 2014 चुना गया है.

Advertisement
X
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो की हवा में उछलते हुए बेहतरीन कैच लेती हुई तस्वीर को विजडन-एमसीसी फोटोग्राफ ऑफ द ईयर 2014 चुना गया है.

Advertisement

इस फोटो को गैटी इमेज के फोटोग्राफर मैथ्यू लुईस ने खींचा था. ब्रावो ने यह कैच वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिया था. जेम्स फाकनर के शॉट को लपकने के लिए ब्रावो ने खुद को पूरा स्ट्रेच किया और ली गई तस्वीर में वो जोंटी रोड्स की तरह मैदान के समानान्तर उछलते हुए दोनों हाथों से कैच लपकते हुए देखे जा सकते हैं. वेस्टइंडीज ने यह मैच दो गेंद शेष रहते छह विकेट से जीता था.

लॉर्ड्स की वेबसाइट ने इस खबर को अपनी साइट पर दिया और इसे ट्वीट भी किया.

बेस्ट पिक्चर की रेस में नंबर दो पर भी गैटी इमेज के ही दक्षिण अफ्रीकी फोटोग्राफर मोर्ने डि क्लेर्क की फोटो को चुना गया है. इसमें फरवरी में पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को वापस लौटते हुए दिखाया गया है.

Advertisement

मैथ्यू लुईस ही दूसरे रनर अप भी बने. वह इस स्पर्धा के इतिहास में पहले फोटोग्राफर हैं जो विनर और रन अप दोनों हैं. लुईस की दूसरी तस्वीर में बांग्लादेश में आईसीसी वर्ल्ड टी20 चैम्पियनशिप के अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन की गेंद पर बोल्ड होने के बाद बांग्लादेश ए के नुरुल हसन को अपने बिखरे हुए विकेट देखते हुए दिखाया गया है.

2 हजार पाउंड विजेता को जबकि पहले और दूसरे रनर अप पुरस्कार के लिए 1,000 और 250 पाउंड की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई.

विजडव-एमसीसी फोटोग्राफ ऑफ द ईयर 2014 के लिए दुनिया भर से 400 से अधिक प्रविष्टियां आई थी.

Advertisement
Advertisement