scorecardresearch
 

रहाणे का बैटिंग ऑर्डर बदलने पर भड़के गावस्कर

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद से टीम इंडिया के प्रबंधन पर गुस्साए पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम प्रबंधन पर फिर हमला बोला है. इस बार गावस्कर ने कोलंबो में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का बल्लेबाजी क्रम बदलने की कड़े शब्दों में आलोचना की है.

Advertisement
X
सुनील गावस्कर (फाइल फोटो)
सुनील गावस्कर (फाइल फोटो)

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद से टीम इंडिया के प्रबंधन पर गुस्साए पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम प्रबंधन पर फिर हमला बोला है. इस बार गावस्कर ने कोलंबो में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का बल्लेबाजी क्रम बदलने की कड़े शब्दों में आलोचना की है.

Advertisement

गावस्कर ने की कड़ी आलोचना
अंजिक्य रहाणे को तीसरे नंबर पर उतारने के भारतीय टीम प्रबंधन के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि थिंक टैंक ने कभी शिकायत नहीं करने वाले एक क्रिकेटर का बलिदान कर दिया. रहाणे टेस्ट मैचों में नंबर पांच पर स्थापित हो चुके हैं लेकिन टीम प्रबंधन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिये बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करके रहाणे को तीसरे और रोहित शर्मा को पांचवें स्थान पर उतारा.

टीम प्रबंधन ने रहाणे के साथ गलत किया
गावस्कर ने कहा, 'उन्होंने एक अच्छे इंसान का बलिदान कर दिया. वह एक बेहद शांत और अच्छा इंसान है जो कुछ नहीं कहता. जब वह पांचवें नंबर पर सफल हो रहा था तब उसे नंबर तीन पर भेज दिया. यह उसके लिये मुश्किल था. लेकिन उसे वह करना होगा जो जरूरत होगी. वह राहुल द्रविड़ स्कूल से आया है. राहुल भी नंबर तीन और पांच पर बल्लेबाजी करता रहा है. वह रहाणे का मेंटर है और वह भी वही करेगा.'

Advertisement

कभी शिकायत नहीं करते रहाणे
गावस्कर ने आगे कहा, 'यदि विराट नंबर चार पर बल्लेबाजी करता है तो नंबर तीन चर्चा के लिये खुला है. रहाणे की गेंद तक पहुंचने की आदत है. उसने न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में ऐसा किया. बेहतर होता कि वह नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करता जबकि गेंद ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाती. वह अपने छोटे करियर में भारतीय क्रिकेट का वफादार और कभी शिकायत नहीं करने वाला खिलाड़ी बन गया है.' गौरतलब है कि कोलंबो में चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन रहाणे केवल चार रन बनाकर आउट हो गये जबकि लोकेश राहुल ने 108, कोहली ने 78 और रोहित शर्मा ने 79 रन बनाए. गावस्कर युवा ओपनर राहुल से काफी प्रभावित दिखे.

राहुल से प्रभावित हैं सनी
उन्होंने कहा, 'वह बेहद संयम से खेलता है. वह गेंद के पीछे सही लाइन पर आता है. उसने काफी प्रभावशाली बल्लेबाजी की. केवल एक बात है कि वह आवेश में हुक कर बैठता है. यह बुरी बात नहीं है कि लेकिन उसे सुनिश्चित होना चाहिए कि किस गेंद को हिट करना है और किसे छोड़ना है.' गावस्कर ने कहा कि रोहित ने करियर को बचाने वाली पारी खेली क्योंकि उन पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिये काफी दबाव था. उन्होंने कहा, 'उसने मौके का पूरा फायदा उठाया. कोहली और राहुल के बीच साझेदारी बन चुकी थी और श्रीलंकाई गेंदबाज थके हुए थे. यह बल्लेबाजी करने का सबसे सही समय था.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement