scorecardresearch
 

उमेश यादव के कारण 350 से ज्यादा का लक्ष्य नहीं मिला

वर्ल्ड कप से पहले हर क्रिकेट प्रेमी के पास उमेश यादव के लिए सुझाव थे. कुछ क्रिकेट जानकारों का यह भी मानना था कि इस खिलाड़ी के चयन पर टीम इंडिया मैनेजमेंट को गंभीरता से सोचना चाहिए. पर धोनी ने इस गेंदबाज पर भरोसा दिखाया और उमेश यादव सेमीफाइनल में उसपर खरे भी उतरे.

Advertisement
X
उमेश यादव
उमेश यादव

वर्ल्ड कप से पहले हर क्रिकेट प्रेमी के पास उमेश यादव के लिए सुझाव थे. कुछ क्रिकेट जानकारों का यह भी मानना था कि इस खिलाड़ी के चयन पर टीम इंडिया मैनेजमेंट को गंभीरता से सोचना चाहिए. पर धोनी ने इस गेंदबाज पर भरोसा दिखाया और उमेश यादव सेमीफाइनल में उसपर खरे भी उतरे.

Advertisement

सेंचुरी जड़ स्मिथ ने भारतीयों को किया सन्न

सेमीफाइनल मुकाबले में उमेश यादव ने 9 ओवर में 72 रन खर्चकर 4 विकेट झटके. भले ही इकॉनिमी रेट के मामले में वो पिछड़ गए पर अहम मौकों पर विकेट झटकर उन्होंने भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई.

35वें ओवर के बाद बदला नजारा

उमेश यादव ने मैच के चौथे ही ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने डेविड वार्नर को अपना शिकार बनाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे विकेट के लिए स्मिथ और फिंच की 182 रनों की साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने स्मिथ को 105 रन पर चलता किया. उमेश यादव ने एरॉन फिंच और जेम्स फॉकनर को भी पवेलियन लौटाया.

अगर उमेश यादव अच्छी गेंदबाजी नहीं करते तो ऑस्ट्रेलिया 350 का स्कोर पक्का पार करता. दूसरे स्पेल में उनकी सटीक गेंदबाजी ने भारतीय टीम के लिए परेशानियां कुछ हद तक कम तो की.

Advertisement
Advertisement