ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन के सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया है.
Congratulations @davidwarner31 on being the SRH captain for IPL 2015. We wish you all the best!
#OrangeArmy pic.twitter.com/COqjcJbfaC
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 18, 2015
सनराइजर्स ने बुधवार की देर रात ट्वीट करके इसकी घोषणा की. टीम ने अपने ट्वीट में कहा, 'वॉर्नर को आईपीएल-8 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनने पर बधाई. आपका भविष्य उज्ज्वल हो.' वॉर्नर ने पिछले साल ही कहा था कि वह एक दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करने के इच्छुक हैं और आईपीएल टीम की कप्तानी उन्हें अपनी नेतृत्व क्षमता साबित करने का मौका देगी.'
वॉर्नर इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के टी-20 लीग टूर्नामेंट 'बिग बैश लीग' के पहले सीजन में सिडनी थंडर्स टीम के लिए फाइनल मैच में कप्तानी कर चुके हैं. उस मैच में वॉर्नर ने शतक बनाया था, जिसके दम पर उनकी टीम चैम्पियन बनी थी.
-इनपुट भाषा से