scorecardresearch
 

टी20 सीरीज में पाकिस्तान को बढ़त, उमर अकमल और सोहेल तनवीर रहे जीत के हीरो

उमर अकमल की तूफानी पारी और सोहेल तनवीर की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 29 रनों से हरा दिया.

Advertisement
X
जीत के बाद मैदान से बाहर जाते पाकिस्तानी खिलाड़ी
जीत के बाद मैदान से बाहर जाते पाकिस्तानी खिलाड़ी

उमर अकमल की तूफानी पारी और सोहेल तनवीर की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 29 रनों से हरा दिया.

Advertisement

पहले बैटिंग कर बड़ा स्कोर खड़ा किया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 175 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. उसकी तरफ से उमर अकमल ने 24 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 46 रनों की तूफानी पारी खेली. अकमल ने अपनी पारी के दौरान शोएब मलिक (31 गेंद पर नाबाद 46 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए केवल 45 गेंदों पर 81 रनों की साझेदारी की. इससे पहले सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने भी 38 गेंदों पर 46 रन बनाए. पाकिस्तान ने आखिरी छह ओवरों में 70 रन जुटाए.

फेल रहे लंकाई बैट्समेन
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई. श्रीलंका के लिए अपना पहला टी20 मैच खेल रहे मिलिंदा श्रीवर्धना ने 35 और धनंजय डिसिल्वा ने 31 रन बनाए. जबकि चमारा कापुगेदारा ने आखिर में 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से तनवीर ने 29 रन देकर तीन जबकि अनवर अली ने 27 रन देकर दो विकेट लिए. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

Advertisement
Advertisement