श्रीलंका के खेल मंत्री नवीन दिसानायके ने दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज कुमार संगकारा से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना पर पुनर्विचार करने को कहा है. दिसनायके ने संगकारा
से एक साल और टेस्ट खेलने की अपील की है. संगकारा ने रचा इतिहास
दिसानायके उम्मीद जताई कि श्रीलंका क्रिकेट में बदलाव के लिए सरकार के उठाए गए कदमों से 37 वर्षीय संगकारा कुछ और समय खेलने के लिए मान जाएंगे. उन्होंने कहा, 'मैं खेल मंत्री
के रूप में कुमार से विनम्र अपील करता हूं कि वह संन्यास के अपने फैसले पर पुनर्विचार करे और देश के लिए कम से कम एक और साल खेलें.' दिसनायके ने बताया कि उन्होंने आईसीसी
वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड में संगकारा से बात की थी. उनके मुताबिक, 'संगकारा क्रिकेट प्रशासन से काफी निराश और नाखुश था और अब चीजें बदल गई हैं. इसलिए मुझे लगता है कि
उसके मन बदलने की संभावना है.' संगकारा ने एक साथ तोड़े कई रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ होगी आखिरी सीरीज
130 टेस्ट मैचों में 12,203 रन बना चुके संगकारा वनडे क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने पिछले महीने कहा था कि वो अगस्त में टीम इंडिया के साथ होने वाली तीन टेस्ट की
सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने अभी तक खेल मंत्री की अपील पर कोई टिप्पणी नहीं की है.