पिछले 12 सालों से क्रिकेट की दुनिया में अपने बेशुमार हुनर की बदौलत राज कर रहे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स क्रिकेट ही नहीं बल्कि कई अन्य खेलों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. डिविलियर्स गोल्फ, रग्बी, बैडमिंटन, तैराकी के साथ ही टेनिस भी खेलते हैं. रग्बी उनके स्कूल में सबसे अधिक फॉलो किया जाने वाला खेल था लिहाजा वो इससे जुड़ गए. वो हॉकी में भी अपने स्कूल की अंडर-16 टीम का हिस्सा बने. यहां तक कि वो दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय जूनियर हॉकी टीम में भी चुने गए. हालांकि बाद में वो सिर्फ क्रिकेट खेलने लगे. चलिए जानते हैं वो दस बातें जो डिविलियर्स की क्रिकेट प्रतिभा को बताने के लिए काफी हैं.
1. टेस्ट क्रिकेट में एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 8,074 टेस्ट रन हैं. उनसे आगे ग्रीम स्मिथ (9,265) और जैक कैलिस (13,289) हैं.
2. डिविलियर्स ने वनडे क्रिकेट में 8,621 रन बनाए हैं. उन्हें केवल 2,958 रन और चाहिए दक्षिण अफ्रीका के सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए.
3. टी20 क्रिकेट में डिविलियर्स के नाम 1,167 रन हैं और वो जेपी डुमिनी के 1,528 रनों से केवल 361 पीछे हैं.
4. डिविलियर्स वनडे मैचों में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले क्रिकेटर हैं. उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहांसबर्ग वनडे में केवल 16 गेंदों पर यह कारनामा किया था.
5. इस मैच में उन्होंने शतक जड़ा. वो भी केवल 31 गेंदों पर और इस तरह सबसे तेज वनडे शतक जड़ने वाले क्रिकेटर बन गए.
6. वनडे क्रिकेट में डिविलियर्स सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं.
7. वनडे की एक पारी में डिविलियर्स ने सबसे अधिक छक्के जड़ने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहांसबर्ग वनडे में 16 छक्के जड़े और रोहित शर्मा और क्रिस गेल की बराबरी की.
8. क्रिकेट वर्ल्ड कप में डिविलियर्स ने सर्वाधिक 37 छक्के लगाए हैं. वो यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ साझा करते हैं.
9. वर्ल्ड कप में वो दक्षिण अफ्रीका के सबसे अधिक 1,207 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इतना ही नहीं, वर्ल्ड कप में रन औसत के मामले में भी वो अव्वल हैं. उनका औसत 63.53 का है जो एक हजार से अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर्स में सर्वाधिक है.
10. वनडे क्रिकेट के ओवर में सबसे अधिक 34 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी डिविलियर्स के ही नाम है.