साल 2023 (Year 2023) अपने समापन की ओर है. देखा जाए तो साल 2023 क्रिकेट जगत के लिहाज से एक्शन पैक्ड रहा. साल 2023 ने क्रिकेट वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला देखा. इस साल कई रिकॉर्ड्स टूटे और ध्वस्त हुए. साथ ही कुछ ऐसे वाकये भी हुए जो फैन्स को चौंका गए. आइए जानते हैं क्रिकेट की दुनिया से जुड़े ऐसे 10 फैक्ट्स के बारे में, जिसने इस साल सनसनी मचा दी.
1. जिम्बाब्वे के लिए पहले टेस्ट में शतक और फिर...
वेस्टइंडीज के खिलाफ बुलावायो टेस्ट मैच में गैरी बैलेंस ने जिम्बाब्वे के लिए 137 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि उस मुकाबले के बाद वो फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर नहीं उतर पाए. बैलेंस चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में नहीं खेल पाए और फिर उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी. बैलेंस ने टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले इंग्लैंड के लिए भी चार शतक लगाए थे. बैलेंस दो अलग-अलग देशों के लिए इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले साउथ अफ्रीका के केप्लर वेसेल्स ही ऐसा कर पाए थे.
2. न्यूजीलैंड की टेस्ट में एक रन से ऐतिहासिक जीत
कीवी टीम ने इस साल वेलिंग्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ एक रन से रोमांचक जीत हासिल की. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ, जब किसी टेस्ट का फैसला इस अंतर से हुआ. सबसे बढ़कर न्यूजीलैंड की टीम फॉलोऑन के बाद टेस्ट जीतने वाली महज चौथी टीम बन गई.
WHAT A GAME OF CRICKET
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) February 28, 2023
New Zealand have won it by the barest of margins...
This is test cricket at its finest ❤️
#NZvENG pic.twitter.com/cFgtFBIkR4
पिछली एक रन से जीत 1993 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की मिली थी, जब कर्टनी वॉल्श की गेंद पर क्रेग मैक्डरमॉट (नंबर-11) विकेट के पीछे लपके जाने वाले आखिरी खिलाड़ी थे. 30 साल बाद वेलिंग्टन में ऐसी ही समानता देखी गई. नील वैग्नर की गेंद पर जेम्स एंडरसन के कैच को आखिरी विकेट के रूप में कीवी विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने लपका.
टेस्ट क्रिकेट: जीत का सबसे छोटा अंतर (रन से)
1. न्यूजीलैंड की इंग्लैंड पर 1 रन से जीत, वेलिंग्टन, 2023
2. वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया पर 1 रन से जीत, एडिलेड, 1993
3. इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर 2 रनों से जीत, बर्मिंघम, 2005
फॉलोऑन के बावजूद जीते गए टेस्ट मैच
सिडनी, 1894: इंग्लैंड 10 रनों से जीता
लीड्स, 1981: इंग्लैंड 18 रनों से जीता
कोलकाता, 2001: भारत 171 रनों से जीता
वेलिंग्टन, 2023 : न्यूजीलैंड 1 रन से जीता
3. बांग्लादेश ने टेस्ट में बनाया महारिकॉर्ड
बांग्लादेश ने इस साल अफगानिस्तान को मीरपुर टेस्ट मैच में 546 रनों से हरा दिया. 21वीं सदी में रनों के लिहाज से किसी टीम की यह सबसे बड़ी टेस्ट जीत रही. यही नहीं 21 वीं सदी में पहली बार किसी टीम ने 500 या उससे ज्यादा रनों से जीत हासिल की. देखें तो रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल करने के मामले में बांग्लादेश तीसरे नंबर पर आ गई. 1928 में ब्रिसबेन में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 675 रनों से हराया था, जो टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. वहीं साल 1934 में ऑस्ट्रेलिया ने ओवल में इंग्लैंड को 562 रनों से शिकस्त दी.
4. IPL में छाए एक ही टीम के तीन गेंदबाज
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को हराकर पांचवीं बार खिताबी जीत दर्ज की. गुजरात टाइटन्स भले ही दूसरी बार खिताब नहीं जीत पाई हो, लेकिन उसके गेंदबाजों के लिए यह सीजन काफी यादगार रहा. चौंकाने वाली बात यह रही कि सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में गुजरात के गेंदबाज ही टॉप-3 में रहे. शमी पहले नंबर पर रहे, जिन्होंने 28 विकेट लिए. वहीं राशिद खान और मोहित शर्मा को 27-27 विकेट हासिल हुए.
5. शतक और फिर ऐतिहासिक हैट्रिक
इस साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट के एक मुकाबले में इतिहास रचा गया. यह मुकाबला ग्लूस्टरशायर और वोरसेस्टरशायर के बीच काउंटी चैम्पियशिप में खेला गया. उस मैच में ग्लूस्टरशायर के टॉम प्राइस ने एक ही दिन में अनोखा डबल पूरा किया. प्राइस ने पहले शतकीय पारी खेली और फिर हैट्रिक ली. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहली बार दोनों घटनाएं पूरी तरह से एक ही दिन हुईं.
6. दो कप्तानों का 50वां टेस्ट मैच
इस साल लंदन के ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना हुआ था. वह मुकाबला रोहित शर्मा और पैट कमिंस के लिए काफी खास रहा था. दरअसल दोनों ही कप्तानों ने अपने टेस्ट करियर का 50वां मुकाबला खेला. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों टीमों के कप्तान ने एक ही साथ अपना 50वां टेस्ट मैच खेला.
7. सबसे बड़ी जीत और 9 गेंद में अर्धशतक
हांगझोऊ एशियन गेम्स में मंगोलिया और नेपाल के बीच खेले गए मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश हुई थी. उस मैच में नेपाली बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ने रिकॉर्ड 9 गेंदों में अर्धशतक बनाया. वहीं नेपाल के ही कुशल मल्ला ने इसी मैच में 34 गेंदों पर टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ दिया, जो टी20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक रहा. नेपाल ने 314/3 रनों का स्कोर खड़ा किया, जो टी20 में किसी भी टीम का सबसे ज्यादा स्कोर रहा. इस मैच में नेपाल ने मंगोलिया को 273 रनों से रौंदकर रख दिया. जो किसी भी टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत रही.
8. 'हिट द बॉल ट्वाइस' नियम से मिला विकेट
माल्टा और रोमानिया के बीच 20 अगस्त को खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक ऐतिहासिक वाकया हुआ. इस मैच में माल्टा के बल्लेबाज फैनियन मुगल को 'हिट द बॉल ट्वाइस' आउट करार दिया गया. मुगल ने इस मैच गेंद को दो बार हिट कर कर दिया था. मुगल गेंद पर पुल शॉट मारने से चूक गए, जिसके बाद गेंद उनसे टकराकर जमीन पर जा गिरी. इसके बाद उन्होंने गेंद को अपने बल्ले से दूर फेंक दिया, ताकि विकेटकीपर नॉन स्ट्राइकर एंड के खिलाड़ी को रन-आउट नहीं कर सके. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार किसी बल्लेबाज को इस तरीके से आउट करार दिया गया.
9. रन लुटाने के मामले में सबसे आगे निकला ये खिलाड़ी
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बास डी लीडे ने नीदरलैंड्स का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि इस वर्ल्ड कप में बास ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बास ने 10 ओवरों में 115 रन दिए, जो किसी गेंदबाज का वनडे इंटरनेशनल में सबसे महंगा स्पेल रहा. बास के पिता टीम डी लीडे भी क्रिकेटर रह चुके हैं. टिम ने 1996, 2003 और 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड का प्रतिनिधित्व किया था. टिम ने नीदलैंड के लिए 29 वनडे मुकाबले खेले थे.
10. आखिरी गेंद पर विकेट के साथ ब्रॉड का रिटायरमेंट
इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पांचवें मुकाबले से अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा. खास बात यह रही कि ब्रॉड ने ही ऑस्ट्रेलियाई की दूसरी पारी में आखिरी के दो विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच ये टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी थी. स्टुअर्ट ब्रॉड हमवतन जिमी एंडरसन के बाद टेस्ट इतिहास में 600 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे तेज गेंदबाज हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट मैचों में 604 विकेट्स के साथ विदाई ली.