scorecardresearch
 

जब धोनी बोले, 'गर्लफ्रेंड से रात में बात कर लेना, पहले बॉल फेंक दे'

टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी स्‍टंप के पीछे से अपने गेंदबाजों का हौसला बढ़ाते रहते हैं. धोनी हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में अपने खिलाडि़यों को लताड़ने का मौका भी नहीं चूकते और अपने वन लाइनर से खिलाडि़यों को सबक देते हैं. धोनी के यही वन लाइनर कई बार स्‍टंप माइक में कैद हुए हैं, पढ़िए धोनी के ऐसे ही दस बेहतरीन कमेंट...

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी स्‍टंप के पीछे से अपने गेंदबाजों का हौसला बढ़ाते रहते हैं. धोनी हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में अपने खिलाडि़यों को लताड़ने का मौका भी नहीं चूकते और अपने वन लाइनर से खिलाडि़यों को सबक देते हैं. धोनी के यही वन लाइनर कई बार स्‍टंप माइक में कैद हुए हैं, पढ़िए धोनी के ऐसे ही दस बेहतरीन कमेंट...

Advertisement

1. एक बार रॉबिन उथप्‍पा ने बॉल थ्रो करने में ज्‍यादा वक्‍त लिया तो धोनी बोले, 'गर्लफ्रेंड से रात में बात कर लेना, पहले बॉल फेंक दे.'

2. इशांत शर्मा को बोले धोनी, 'अगर चौका लगा तो मेरा रिस्‍क है, तू बिंदास बॉल डाल. तुझे अगर फील्‍डर और चाहिए तो मैं बुला लूंगा. मुझे कोई प्रॉब्‍लम नहीं है.'

3. जब श्रीसंत अपनी फील्डिंग पोजिशन से बार-बार दूर जा रहे थे तो धोनी ने कमेंट किया, 'गर्लफ्रेंड नहीं है वहां तेरी.'

4. जब धोनी जडेजा से धीमी बॉल डलवाना चाहते थे, 'अभी थोड़ा धीरे खिला, एक छक्‍का खाके दिखा.'

5. धोनी जडेजा से बोले, 'एक बार बोला है, बार-बार नहीं बोलूंगा, पैर पे खिलाना है तो पैर पे खिलाना है.'

6. धोनी ने अश्विन को 'दूसरा' फेंकने के लिए इस तरह कहा, 'इसको तारक मेहता डाल.'

Advertisement

7. धोनी ने प्रज्ञान ओझा से इयान बेल के लिए कहा, 'घंटी बजा दे इसकी.'

8. धोनी ने जडेजा की ऐसे की खिंचाई, 'जड्डू थोड़ा ऑफ में डाल. पुजारा को उधर ताली बजाने नहीं रखा.'

9. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जब भारतीय खिलाड़ी थके-हारे दिख रहे थे तो धोनी बोले, 'सोने का टाइम मिलेगा.'

10. धोनी जडेजा से, 'पहली बॉल थोड़ा तेज डालना, ये पहली बॉल ही आगे बढ़ेगा.'

Advertisement
Advertisement