'प्रिंस ऑफ कोलकाता', 'दादा' के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 42वां जन्म दिन मना रहे हैं. इंडियन क्रिकेट में एग्रेशन लाने का श्रेय दादा को ही जाता है. क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स ग्राउंड पर टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी के साथ दादा ने अपने दमदार इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया था.
2000 से 2005 के बीच टीम इंडिया की कमान संभालने वाले गांगुली की अगुवाई में भारत ने 49 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 21 में उसे जीत और 13 में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 15 मैच ड्रॉ पर छूटे. दादा की अगुवाई में 1999 से 2005 के बीच भारत ने 146 वनडे मैचों में 76 जीते और 65 गंवाए, जबकि 5 मैचों के नतीजे नहीं आए.
मौजूदा समय में गांगुली अपनी क्रिकेट कमेंट्री के लिए बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं. मैदान पर छक्के-चौकों से लुभाने वाले दादा क्रिकेट कमेंट्री के जरिए अपनी बातों से शानदार 'शॉट्स' लगाते हैं.
गांगुली के 10 रिकॉर्ड्स-
1- 1996 में लॉर्ड्स टेस्ट से अपना इंटरनेशनल करियर शुरू करने वाले गांगुली उस समय दुनिया के तीसरे ऐसे बल्लेबाज थे जिसने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी जड़ी थी.
2- सौरव गांगुली अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 20 से ज्यादा टेस्ट मैचों में जीत दिलाने वाले पहले कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 21 टेस्ट जीते. इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने 14 टेस्ट मैच जीते थे. उनका यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तोड़ा. धोनी की कप्तानी में टीम ने 27 टेस्ट मैच जीते.
3- गांगुली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन पूरा करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर टीम इंडिया टेस्ट कप्तान और वनडे उपकप्तान विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने 136 पारियों में यह कारनामा किया. उसके बाद विवियन रिचर्ड्स का नंबर आता है जिन्होंने 141 पारियों में 6000 का आंकड़ा छुआ. गांगुली ने 147 वनडे पारियों में 6000 रन पूरे किए.
4- गांगुली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 और 9000 रन पूरे किए. सबसे तेज 7000 रनों का रिकॉर्ड भी गांगुली के नाम ही था जिसे 2014 में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने तोड़ डाला. डिविलियर्स ने 166 पारियों में 7000 रन पूरे किए जबकि दादा ने 174 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था. 8000 रनों तक पहुंचने के लिए गांगुली ने 200 और 9000 तक पहुंचने के लिए उन्होंने 228 वनडे पारियां खेली.
5- वनडे क्रिकेट में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. इन दोनों ने 176 वनडे पारियों में 8227 रनों की साझेदारी की है. इस दौरान दोनों के बीच 26 शतकीय और 29 अर्धशतकीय साझेदारियां हुई. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ पाना फिलहाल बहुत मुश्किल नजर आता है. 6- सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के नाम वनडे की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज है. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 318 रनों की साझेदारी की थी. उनसे ऊपर क्रिस गेल-मार्लोन सैमुअल्स (372 रन) और सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़ (331 रन) ही हैं.
7- घरेलू मैदान से बाहर सबसे ज्यादा सेंचुरी के मामले में दादा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने भारत से बाहर 18 सेंचुरी जड़ी हैं. इस मामले में उनसे ऊपर सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हैं. तेंदुलकर ने भारत के बाहर 29 सेंचुरी जड़ी हैं.
8- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने वालों की लिस्ट में दादा छठे नंबर पर हैं. शाहिद अफ्रीदी (351), सनथ जयसूर्या (270), क्रिस गेल (238), सचिन तेंदुलकर (195), ब्रेंडन मैकलम (190) के बाद सौरव गांगुली 190 छक्कों के साथ छठे नंबर पर हैं. वहीं अगर भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो वो तेंदुलकर के बाद और महेंद्र सिंह धोनी से ऊपर दूसरे नंबर पर हैं.
9- वनडे में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच रहने के मामले में सौरव गांगुली सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. सचिन तेंदुलकर 62 बार मैन ऑफ द मैच बन चुके हैं जबकि गांगुली को 31 बार मैन ऑफ द मैच चुना गया है.
10- एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रनों के मामले में भी गांगुली दूसरे नंबर पर हैं. उनसे ऊपर महज सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने 1998 कैलेंडर ईयर में 1894 रन बनाए तो वहीं गांगुली ने 1999 कैलेंडर ईयर में 1767 रन बनाए. तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ (1999) 1761 रनों के साथ मौजूद हैं.