टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद यह माना कि अगर बोर्ड पर 100 या इसके अधिक रन होते तो नतीजा किसी भी पक्ष में जा सकता था.
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘मेरी टीम आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करती है लेकिन इस मैच में हमने यहां के कंडीशन को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शन किया जो टी20 क्रिकेट के लिए बेहतर है. मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि हमने पाकिस्तान को 83 रन पर आउट कर दिया. अगर यह टोटल 100 या 110 रन होता तो फिर जो स्थिति थी उसमें कुछ भी हो सकता था. हमारे तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन उसके बाद भी हम लगातार अंतराल पर विकेटें लेते रहे जो इस फॉर्मेट में रन बनाने से रोकने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.’
धोनी ने की टीम की तारीफ
हमें फील्डिंग पर मैदान में खास ध्यान देना था, यह एक ऐसा डिपार्टमेंट है जिसपर हम अपने प्रदर्शन की गारंटी दे सकते हैं. एक रन आउट विपक्षी टीम से मैच पूरी तरह से वापस ले सकता है.’ मैच के बाद पत्रकारों से धोनी ने कहा, ‘राइट लेंथ बॉल को हिट करना है. हम लगातार विकेट लेते रहें तो उनपर दबाव बना रहता है और यही मैंने कहा था. हम नहीं जानते कि इस तरह के विकेट पर कितना स्कोर चेज किया जा सकता है लेकिन 83 का स्कोर पाना आसान होता.’
आमिर ने की शानदार बॉलिंग
धोनी ने कहा, ‘हालात मुश्किल थे. आमिर ने जिस तरह से बॉलिंग की उसके बाद मिली जीत शानदार है. आप विरोधी टीम के बनाए स्कोर को पा लेते हैं या फिर उसे कम स्कोर पर आउट कर देते हैं तो ये हमेशा शानदार होता है.’इस प्रदर्शन को आंकने की बात पर धोनी ने कहा, ‘तीन या पांच साल पहले क्या हुआ इस पर मैं नहीं सोचता. और भी प्लेयर्स हैं जिनका प्रदर्शन अच्छा था तो पहले के प्रदर्शन से या फिर क्रिकेटर्स के प्रदर्शन की तुलना नहीं करना चाहिए.’
करनी चाहिए टीम की तारीफ
उन्होंने कहा, ‘टीम जीती है इसकी आपको प्रशंसा करनी चाहिए. बहुत सारे निर्णय रणनीति के तहत लिए जाते हैं. 19वें या 20वें ओवर्स में किसी स्पिनर को बॉलिंग देना और फिर वो अच्छा प्रदर्शन करे तो इसकी प्रशंसा की जानी ही चाहिए.’