scorecardresearch
 

17 साल बाद श्रीलंकाई शेरों ने अपने मांद में दी कंगारुओं को शिकस्त

श्रीलंका की ये दूसरी जीत है. 268 रनों को हासिल करने उतरी मेहमान टीम मैच के पांचवें दिन 161 रन पर ही ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की पारी में लगातार 154 गेंदों पर कोई रन नहीं बना जो कि एक रिकॉर्ड है.

Advertisement
X
श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया पर एेतिहासिक जीत
श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया पर एेतिहासिक जीत

Advertisement

कुसाल मेंडिस की चमत्कारी बल्लेबाजी और रंगना हेराथ की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 106 रन से हरा इतिहास रच दिया. अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की ये दूसरी जीत है. 268 रनों को हासिल करने उतरी मेहमान टीम मैच के पांचवें दिन 161 रन पर ही ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की पारी में लगातार 154 गेंदों पर कोई रन नहीं बना जो कि एक रिकॉर्ड है.

मेंडिस ने खेली 176 रन शतकीय पारी
पहली पारी में श्रीलंका को 117 रन पर ऑल आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 86 रन की बढ़त बनाई थी. लेकिन दूसरी पारी में मेंडिस ने 176 रन की शानदार पारी खेल मैच का रुख ही बदल कर रख दिया. दूसरी पारी में श्रीलंका ने 353 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 268 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने टी ब्रेक तक 83 रन पर ही तीन विकेट गवा दिए थे. (एडम वोजेस :12 मिशेल मार्श :25 और स्मिथ भी 55 रन बनाने के बाद हेराथ की धारदार गेंदबाजी का शिकार बने.) श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज हेराथ ने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत कंगारू बल्लेबाजों को बैकफुट पर रखा. उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट झटके, और पहली पारी में उन्होंने 4 बल्लेबाजों को आउट किया था.

Advertisement

इससे पहले 1999 में टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज की थी. उस मैच में श्रीलंका के लगभग सभी दिग्गज टीम में थे, इस मैच के हीरो रंगना हेराथ उस वक्त अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे थे.

10 कारण जिनकी वजह से जीता श्रीलंका

1) कुशाल मेंडिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 150 से ज्यादा रन बनाने दूसरे बल्लेबाज बने.

2) साल 2007 में कुमार संगकारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा कर चुके हैं.

3) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में सेंचुरी मारने वाले कुशाल मेंडिय युवा (21 साल 177 दिन) बल्लेबाज बने.

4) एंजिलो मैथ्यूज की कप्तानी में 11वीं जीत, घरेलू मैदान पर छठी.

5) पहली बार श्रीलंका के टॉप तीन बल्लेबाज महज 10 से कम रन बना कर आउट हुए.

6) ऑस्ट्रेलिया पर श्रीलंका की ये 27 टेस्ट मैचों में सिर्फ दूसरी टेस्ट जीत है.

7) भारतीय उपमहाद्वीप में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट मैच में लगातार 7वीं हार.

8) साल 2013 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया था.

9) साल 2014 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से शिकस्त दी.

10) स्टीव स्मिथ की 'टेस्ट' कप्तान के तौर पर पहली हार.

Advertisement
Advertisement