scorecardresearch
 

अमरनाथ खुद '83' में बतौर अभिनेता कर रहे हैं काम... जानें किसका रोल निभा रहे 'जिमी पा'

इस फिल्म में मोहिंदर अमरनाथ का रोल मशहूर एक्टर साकिब सलीम निभा रहे हैं. मोहिंदर अमरनाथ ने भारतीय टीम को इस विश्व कप में सेमीफाइनल और फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर जीत दिलाने में मदद की थी.

Advertisement
X
Mohinder Amarnath (Getty)
Mohinder Amarnath (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपने पिता लाला अमरनाथ का रोल निभा रहे हैं मोहिंदर अमरनाथ
  • संदीप पाटिल का रोल भी उनके बेटे चिराग पाटिल निभा रहे हैं

भारतीय क्रिकेट के लिए 1983 विश्व कप की जीत सबसे बड़ी है. लॉर्ड्स के मैदान पर कपिल देव को विश्व कप ट्रॉफी के साथ देखना एक ऐतिहासिक पल रहा. भारतीय फैंस के लिए इस मौके को दोबारा याद दिलाने के लिए एक फिल्म आ रही है, '83'. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, हार्डी संधू, एमी वर्क, साकिब सलीम, जतिन सरना जैसे कई सितारे मौजूद हैं. 

Advertisement

इन सितारों के बीच कुछ ऐसे भी नाम हैं जो सबको चौंका सकत हैं. इस फिल्म में दो ऐसे किरदार हैं जिनका रोल उनके अपने बेटे ही कर रहै हैं. अपने 'स्वैग' के लिए पहचाने जाने वाले संदीप पाटिल का रोल उनके बेटे चिराग पाटिल खुद कर रहे हैं.

इनके अलावा इस फिल्म में एक और चौंकाने वाला नाम है. '83' की स्टारकास्ट और 1983 की विश्व कप टीम के साथ हुए खास इंटरव्यू में मोहिंदर अमरनाथ ने खुलासा किया कि वो भी इस फिल्म में अपने पिता लाला अमरनाथ का रोल निभा रहे हैं. 

इस फिल्म के दो किरदारों को उनके अपने बेटे ही निभा रहे हैं. चिराग पाटिल के साथ मोहिंदर अमरनाथ भी '83' फिल्म में अपने पिता का किरदार निभा रहे हैं. मोहिंदर अरनाथ बताते हैं कि यह उनके लिए एक मुश्किल काम था. अपने पिता के रोल को निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी थी.

Advertisement

लाला अमरनाथ भारतीय क्रिकेट की शुरुआत एक सितारे की तरह थे. मोहिदंर अमरनाथ बताते हैं कि जब कबीर ने उन्हें यह रोल ऑफर किया तब उन्हें विश्वास नहीं हुआ और पहले शूट में वह काफी नर्वस थे.

इस फिल्म में मोहिंदर अमरनाथ का रोल मशहूर एक्टर साकिब सलीम निभा रहे हैं. मोहिंदर अमरनाथ ने भारतीय टीम को इस विश्व कप में सेमीफाइनल और फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर जीत दिलाने में मदद की थी. जिमी पा के नाम मशहूर मोहिंदर अमरनाथ सेमीफाइनल और फाइनल दोनों मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे. 

Advertisement
Advertisement