83 Movie: 1983 वर्ल्ड कप की जीत ने भारत में क्रिकेट के खेल को एक नई दिशा प्रदान की थी. उस वर्ल्ड कप जीत के लम्हे को फिर से याद दिलाने के लिए शुक्रवार को '83' मूवी रिलीज हो रही है. कबीर खान के निर्देशन में बनी इस मूवी में रणवीर सिंह एवं दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम विकेटकीपरों की बात की जाए तो लोगों के जेहन में एमएस धोनी का नाम सबसे पहले आता है. धोनी ने तीन-तीन आईसीसी खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन धोनी की तरह सैयद किरमानी भी ऐसे भारतीय विकेटकीपर रहे, जिनकी चपलता एवं चतुराई का जवाब नहीं था. भारत ने जब 1983 वर्ल्ड कप जीता तो उस जीत में सैयद किरमानी का भी अहम रोल रहा था.
सैयद किरमानी को 1983 वर्ल्ड कप का बेस्ट विकेटकीपर भी चुना गया था. इनाम के तौर पर उन्हें चांदी की गेंद से सुसज्जित ग्लव्स मिला जिसके नीचे लिखा था- दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर. वैसे किरमानी का सबसे बढ़िया कैच फाउड बैकस का कैच था, जो उन्होंने फाइनल मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ लिया. जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले राउंड-रॉबिन मैच में किरमानी ने विकेट के पीछे पांच शिकार किए थे. ये उस समय किसी एक मुकाबले में किसी विकेटकीपर की ओर से सबसे अधिक कैच का वर्ल्ड रिकॉर्ड था.
कपिल देव का दिया बखूबी साथ
किरमानी ने 1983 वर्ल्ड कप में बल्ले से भी एक छोटी लेकिन यादगार पारी खेली थी. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 56 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए थे. उसी मुकाबले में कपिल देव ने नाबाद 175 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी. इस दौरान किरमानी और कपिल देव ने नौंवे विकेट के लिए रिकॉर्ड 126 रनों की नाबाद साझेदारी की, जिसके चलते भारत आठ विकेट पर 266 रनों के स्कोर तक पहुंच सका. बाद में भारत टीम उस महत्वपूर्ण मुकाबले को 31 रनों से जीतने में सफल रही थी.
सैयद किरमानी ने 88 टेस्ट मैचों में दो शतकों और 12 अर्धशतकों के साथ 2759 रन बनाए. विकेटकीपर के तौर पर किरमानी ने टेस्ट में कुल 198 शिकार किए. इसके अलावा 49 वनडे में इंटरनेशनल में उन्होंने 373 रन बनाए, 27 कैच पकडे़ और 9 स्टंप भी किए. किरमानी में एक खूबी यह थी कि वह जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर लिया करते थे. वह उन चुनिंदा विकेटकीपर बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिनके नाम इंटरनेशनल मैच में विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.