83 Movie: कपिल देव की कप्तानी में 1983 वर्ल्ड कप की जीत ने भारत में क्रिकेट के खेल को एक नई राह प्रदान की थी. उस वर्ल्ड कप जीत के लम्हे को फिर से याद दिलाने के लिए शुक्रवार को '83' मूवी रिलीज हो रही है. कबीर खान के निर्देशन में बनी इस मूवी में मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका साकिब सलीम निभा रहे हैं.
साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया था, लेकिन उस इतिहास को बनाने में मोहिंदर अमरनाथ ने सबसे बड़ा किरदार निभाया. मोहिंदर सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले में भारतीय जीत के नायक रहे थे.
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मोहिंदर अमरनाथ ने मात्र 27 रन देकर डेविड गावर और माइक गेटिंग के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अमरनाथ ने शानदार 46 रनों की पारी खेलकर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया. अमरनाथ ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे.
अब फाइनल में भारत का सामना उस वक्त की सबसे खतरनाक टीम वेस्टइंडीज से होना था. क्लाइव लॉयड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया, लेकिन भारतीय टीम मैल्कल मार्शल, माइकल होल्डिंग, एंडी रोबर्ट्स और जोएल गार्नर की कहर बरपाती गेंदों के सामने महज 183 रनों पर ही ढेर हो गई. कैरिबियाई गेंदबाजों की आग उगलती गेंदों के सामने जहां भारतीय बल्लेबाजों के लिए क्रीज में खड़ा रहना मुश्किल हो रहा था, वहीं गजब का संघर्ष पेश करते हुए अमरनाथ ने 80 गेंदों पर 26 रन बनाए.
बाद में गेंदबाजी करते हुए भी अमरनाथ का प्रदर्शन लाजवाब रहा और उन्होंने सिर्फ 12 रन देकर 3 कीमती विकेट लिए, और भारत विश्व चैम्पियन बन गया. अमरनाथ ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए
बेशक मोहिंदर अमरनाथ ने सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जितने रन नहीं बनाए हों, लेकिन बड़े-बड़े दिग्गज उन्हें इन खिलाड़ियों से कतई कम नहीं आंकते. अमरनाथ किस स्तर के खिलाड़ी थे उसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि सुनील गावस्कर, इमरान खान, विवियन रिचर्ड्स, डेविड बून, माइकल होल्डिंग, मैल्कम मार्शल और कपिल देव जैसे बड़े दिग्गज कभी इनकी तारीफ करते थके नहीं.
अपने जीवन में ‘मास्टर ऑफ कम बैक’ के नाम से जाने जाने वाले मोहिंदर अमरनाथ ने अपने करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1969 में फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में की. लेकिन एक मैच के बाद ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, और इसके बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए उन्हें 6 साल से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा.
मोहिंदर अमरनाथ ने भारत के लिए कुल 69 टेस्ट मैचों में 42.50 की औसत से 4378 रन बनाए, जिसमें 11 शतक और 24 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम 85 मैचों में 30.53 की एवरेज से 1924 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 13 अर्धशतक निकले. इंटरनेशनल क्रिकेट में मोहिंदर अमरनाथ ने कुल 78 विकेट चटकाए.