आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के पहले मैच में गुरुवार को मेजबान इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से 'द ओवल' मैदान पर होगा. दोनों टीमों ने अब तक एक भी बार विश्व कप नहीं जीता है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे से खेला जाएगा, जिसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ओर साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 6 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से दोनों ने 3-3 मैच जीते हैं.
Today is the day, 10 teams are playing for this!
The @cricketworldcup starts today, first up is #ENGvSA at The Oval. pic.twitter.com/y2tWp0UYKy
— ICC (@ICC) May 29, 2019
इंग्लैंड को अब वह टीम माना जाता है जिसके लिए किसी भी लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल नहीं है. बीते दो साल में इस टीम ने जितने हाई स्कोरिंग मैच खेले हैं, उतने शायद किसी और टीम ने नहीं खेले होंगे. टीम की गेंदबाजी भी दमदार है.
14 जुलाई को लॉर्ड्स की बालकनी में वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठा पाएगा इंग्लैंड?
On the eve of England's World Cup opener against South Africa, #EoinMorgan talks about coming into the tournament as the world number one ODI team and red-hot favourites on home soil. pic.twitter.com/z9OMcUUMXE
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 29, 2019
इंग्लैंड की बल्लेबाजी में गहराई है. टीम के पास जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय जैसे सलामी बल्लेबाज हैं. इन दोनों के अलावा मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले जो रूट टीम को स्थिरता देते हैं. कप्तान मोर्गन, फॉर्म में चल रहे जोस बटलर और हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स तथा मोईन अली मध्य और निचले क्रम में तेजी से रन बनाने के लिए विख्यात हैं.
इंग्लैंड की गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं है जितनी उसकी बल्लेबाजी है, लेकिन जोफ्रा आर्चर के आने से उसे बल मिला है. उनके अलावा टीम में लियाम प्लंकेट, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, टॉम कुरेन पर तेज गेंदबाजी की जिम्मा होगा.
दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए, तो उसके लिए टूर्नामेंट से पहले बुरी खबर आई है. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे में चोट के कारण पहले मैच से बाहर हो गए हैं. स्टेन के अलावा टीम के पास कैगिसो रबाडा और लुंगी नगिदी जैसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अभ्यास मैच में अच्छा किया है.
गेंदबाजों के दम पर 'चोकर्स का ठप्पा' हटा पाएगा साउथ अफ्रीका?
#FafDuPlessis says he is excited to see how the young South African guys step up in this edition of the Men's Cricket World Cup #CWC19 #ProteaFire pic.twitter.com/GtQjMglYV8
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 29, 2019
खिताब के पास जाकर भी हार जाने के कारण चोकर्स के नाम से मशहूर इस टीम के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन बल्लेबाजी में गहराई नहीं है. कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा युवा क्विंटन डि कॉक टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं. हाशिम अमला खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
टीम: साउथ अफ्रीका- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी, जेपी डुमिनी, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, क्रिस मॉरिस.
इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.