scorecardresearch
 

दिल्ली T-20 मैच पर खुलासा, प्रदूषण से दो खिलाड़ियों का हुआ था बुरा हाल

एक रिपोर्ट के मुकाबिक सौम्य सरकार और बांग्लादेश के एक अन्य खिलाड़ी ने रविवार को दिल्ली में पहले टी- 20 इंटरनेशनल के दौरान मैदान पर उल्टी की थी.

Advertisement
X
Soumya Sarkar
Soumya Sarkar

Advertisement

  • प्रदूषण के खतरनाक स्तर के बावजूद दिल्ली में मैच खेला गया था
  • बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ T-20 में अपनी पहली जीत दर्ज की

सौम्य सरकार और बांग्लादेश के एक अन्य खिलाड़ी ने रविवार को दिल्ली में पहले टी- 20 इंटरनेशनल के दौरान मैदान पर उल्टी की थी, क्रिकइंफो ने एक रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है. बांग्लादेश के दोनों बल्लेबाजों ने 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान रविवार को मैदान पर उल्टी कर दी थी.

सौम्य सरकार ने 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और मुश्फिकुर रहीम के साथ 60 रनों की भागीदारी की. बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ T-20 में अपनी पहली जीत दर्ज की. सीरीज का पहला T-20 प्रतिकूल परिस्थितियों में खेला गया था, क्योंकि दिल्ली में दिवाली के बाद वायु प्रदूषण स्तर खराब हो गया था.

Advertisement

प्रदूषण के खतरनाक स्तर के बावजूद दिल्ली में मैच खेला गया था. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने सात विकेट से जीत हासिल की. अनुभवी बांग्लादेशी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने मैच के बाद कहा था कि उनकी टीम को भारत में मौसम के साथ तालमेल बिठाने में मुश्किल हुई.

मुश्फिकुर रहीम ने यह भी कहा कि प्रदूषण उनके लिए कोई मुद्दा नहीं था और उनका ध्यान विपक्षी गेंदबाजों का सामना करने पर था. मुश्फिकुर ने संवाददाताओं से कहा, 'प्रदूषण मेरे लिए कोई समस्या नहीं है. मैं प्रदूषण के बारे में चिंता से अधिक विपक्षी गेंदबाजों का सामना करने के बारे में चिंतित था.' मुश्फिकुर ने कहा, 'हमने मौसम का सामना किया और मैच के दिन प्रदर्शन किया.'

इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दोनों टीमों को कठिन परिस्थितियों में खेलने के लिए धन्यवाद दिया. गुरुवार को दूसरा टी-20 राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. बांग्लादेश तीन मैचों की सीरीज 1-0 से आगे है.

Advertisement
Advertisement