scorecardresearch
 

अश्विन ने बंगलुरु टेस्ट में कुंबले और बेदी को पीछे छोड़ा

बंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर अपने नाम और भी उपलब्धियां कर ली हैं

Advertisement
X
आर. अश्विन
आर. अश्विन

भारत के स्टार स्पिनर ने रविचंद्रन अश्विन ने बंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर अपने नाम और भी उपलब्धियां कर ली हैं. बंगलुरु टेस्ट में एक और जहां उन्होंने अन्य भारतीय गेंदबाजों की तुलना में कम टेस्ट खेल कर 200 विकेट पूरे करे. वहीं वे भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए. जानिए उनके ये रिकॉर्ड-

Advertisement

 कम टेस्ट खेल कर भारत में 200 विकेट

30 टेस्ट आर. अश्विन

35 टेस्ट अनिल कुंबले

40 टेस्ट हरभजन सिंह

38 टेस्ट कपिल देव

भारत के लिए सर्वाधिक विकेट

619 अनिल कुंबले

434 कपिल देव

417 हरभजन सिंह

311 जहीर खान

269 आर. अश्विन

266 बिशन सिंह बेदी

Advertisement
Advertisement