किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 166 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 167 रनों का टारगेट दिया. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.5 ओवर में 4 विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज की. राहुल ने महज 16 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 51 रन बनाए. उन्होंने सिर्फ 14 गेंद पर अर्धशतक जड़ा जो आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक है. वहीं नायर ने 33 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए.
राहुल और नायर ने खेली शानदार पारी
राहुल और करुण नायर (50) के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल का आगाज जीत के साथ किया है. राहुल ने मंयक अग्रवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े. इसमें से सिर्फ सात रन मयंक के बल्ले से आए थे. मयंक को क्रिस मॉरिस ने अपना शिकार बनाया. 15 गेंदों में अधर्शतक पूरा करने के बाद राहुल अगली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर मोहम्मद शमी के हाथों लपके गए.
राहुल का यह अर्धशतक आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतकों की सूची में पहले स्थान पर आ गया है जहां राहुल के साथ सुनील नरेन और युसूफ पठान भी हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने भी 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है.
इसके बाद नायर ने जिम्मा संभाला और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. नायर 138 के कुल स्कोर पर डेनियल क्रिश्चियन का शिकार बने. युवराज सिंह सिर्फ सात रन ही बना सके. डेविड मिलर (नाबाद 24) और मार्कस स्टोइनिस (22) ने मिलकर पंजाब की जीत की औपचारिकताओं को पूरा किया. लोकेश राहुल को उनकी तूफानी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला.
गंभीर की कप्तानी पारी की बदौलत दिल्ली ने पंजाब को दिया 167 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 166 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 167 रनों का टारगेट दिया. दिल्ली की तरफ से गौतम गंभीर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 55 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने 28 रनों की तूफानी पारी खेली. गौतम गंभीर ने 42 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली.
अंत में क्रिस मॉरिस ने 16 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर दिल्ली को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 166 के स्कोर तक पहुंचाया. ऋषभ पंत ने 13 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 28 रनों की पारी खेली. पंजाब के लिए मोहित शर्मा और मुजीब जादरान ने दो-दो विकेट लिए. कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया.
दिल्ली को अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर मुजीब ने अच्छी शुरुआत से महरूम रखा और कॉलिन मुनरो (4) जैसे खतरनाक बल्लेबाज को 12 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.
अक्षर पटेल ने श्रेयस अय्यर (11) को विकेट के पीछ लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया. अय्यर 54 के कुल स्कोर पर आउट हुए. विजय शंकर 13 गेंदों में 13 रन ही बना सके और मोहित शर्मा का शिकार बने.
उनके बाद आए युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपना चिर परिचित अंदाज जारी रखा, लेकिन वो मुजीब की गुगली को पढ़ नहीं पाए और एंड्रयू टाय ने उनका अच्छा कैच पकड़ा. वह 111 के कुल स्कोर पर आउट हुए. पंत ने 13 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 28 रन बनाए.
गंभीर रन आउट होकर 123 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे. रविचंद्रन अश्विन ने राहुल तेवतिया (9) को अपना शिकार बनाया. यहां लग रहा था कि दिल्ली 150 के आस-पास ही रहेगी, लेकिन मॉरिस ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और साथ ही एक-दो रन लेकर टीम के स्कोर बोर्ड को रुकने नहीं दिया. उनके साथ डेनियल क्रिस्टियन 13 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे.
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पंजाब की प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ी हैं- मार्कस स्टोइनिस, डेविड मिलर, मुजीब जादरान और एंड्रू टाय. दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी क्रिकेटर हैं- कॉलिन मुनरो, डेनायल क्रिस्चियन, क्रिस मॉरिस और ट्रेंट बोल्ट.
Here's the Playing XI for @DelhiDaredevils #KXIPvDD pic.twitter.com/TtlbzL9J9q
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2018
दोनों टीमें इस सीजन में नए कप्तान के साथ उतरी हैं. दिल्ली की कप्तानी कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार खिताब दिलाने वाले कप्तान गौतम गंभीर के हाथों में है, तो वहीं पंजाब की कमान रविचंद्रन अश्विन संभाल रहे हैं.
गंभीर ने कहा, 'उम्मीद है कि हम सभी एक साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे और टीम को जीत दिला सकेंगे.' अश्विन ने कहा, 'मैं थोड़ा सा घबराया हुआ हूं, लेकिन मुझे सारी चीजें स्वीकार करनी होंगी.'
.@lionsdenkxip Captain @ashwinravi99 wins the toss and elects to field first at Mohali.
Follow the game here - https://t.co/Id15wbkPlb #KXIPvDD pic.twitter.com/6UBlNFg1iA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2018
प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एंड्रयू टाई. मोहित शर्मा, मुजीब उल रहमान.
दिल्ली डेयरडेविल्स- गौतम गंभीर, कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिश्चियन, अमित मिश्रा, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी.