scorecardresearch
 

IPL के इतिहास में केएल राहुल ने जड़ी सबसे तेज फिफ्टी, टूटे सारे रिकॉर्ड

किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने आईपीएल 11 में इतिहास रच दिया है.

Advertisement
X
लोकेश राहुल
लोकेश राहुल

Advertisement

मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने आईपीएल 11 में इतिहास रच दिया है. दरअसल, लोकेश राहुल ने आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ राहुल ने महज 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर उनके गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर दिया.

सबसे तेज IPL अर्धशतक

पंजाब के लिए ओपनिंग करने उतरे लोकेश राहुल ने रविवार शाम को दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. राहुल ने महज 14 गेंदों पर पचासा जड़ दिया. उन्होंने आउट होने से पहले 16 गेंदों पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें चार छक्के और छह चौके शामिल रहे.

सबसे कम उम्र में IPL में रखा कदम, पहले ही ओवर में चटकाया विकेट

इससे पहले आईपीएल इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड यूसुफ पठान और सुनील नरेन के नाम संयुक्त रूप से था. पठान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2014 में 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. जबकि सुनील नरेन ने भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया था.  

Advertisement

आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड

14 लोकेश राहुल विरुद्ध दिल्ली , मोहाली, 2018*    

15 युसूफ पठान  विरुद्ध हैदराबाद , कोलकाता, 2014

15 सुनील नरेन  विरुद्ध बेंगलुरु , बेंगलुरु, 2017

16 सुरेश रैना  विरुद्ध पंजाब , मुंबई, 2014

Advertisement
Advertisement