सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 138 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 139 रनों का टारगेट दिया.
जवाब में हैदराबाद ने 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए जीत की हैट्रिक लगाई है. यह सनराइजर्स हैदराबाद की कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन्स में पहली जीत है. इससे पहले हैदराबाद यहां एक भी मैच नहीं जीत पाई थी.
हैदराबाद की तरफ से केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए जबकि कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.
हैदराबाद का पहला विकेट 32 के कुल स्कोर पर ऋद्धिमान साहा (24) के रूप में गिरा. उन्हें सुनील नरेन ने अपना शिकार बनाया. साहा ने 15 गेंदों पर पांच चौके लगाए. नरेन ने इसके बाद शिखर धवन (7) को 42 के कुल स्कोर पर बोल्ड किया.
कुलदीप यादव ने 55 के कुल स्कोर पर मनीष पांडे को पवेलियन भेजा. यहां हैदराबाद की टीम परेशानी में थी, लेकिन कप्तान विलियमसन ने शाकिब अल हसन (27) के साथ मिलकर टीम को संकट से निकाला और जीत के करीब ले गए.
इसी बीच पीयूष चावला ने शाकिब को बोल्ड कर दिया. शाकिब का विकेट 114 के कुल स्कोर पर गिरा. विलियमसन 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट लिए. उन्होंने 50 रनों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया.
यूसुफ पठान ने अंत में सात गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाते हुए हैदराबाद को जीत दिलाई.
कोलकाता ने हैदराबाद को दिया 139 रनों का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 138 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 139 रनों का टारगेट दिया.
हैदराबाद ने मेजबान कोलकाता को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर एक बार फिर गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए कोलकाता को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 138 रनों तक सीमित कर दिया.
हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे जिन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 26 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए. शाकिब अल हसन और बिलि स्टानलेक ने चार-चार ओवरों में 21-21 रन दिए और दो-दो विकेट लिए.
कोलकाता ने इस बार अपनी सालमी जोड़ी में बदलाव किया और क्रिस लिन के साथ रोबिन उथप्पा (3) को पारी की शुरुआत करने को भेजा. हालांकि उसका यह पैंतरा सफल नहीं हुआ और उथप्पा तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेवर कुमार का शिकार बन गए.
इसके बाद नितिश राणा (18) ने लिन के साथ पारी को आगे बढ़ाया. सातवां ओवर जैसे ही खत्म हुआ बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा. कुछ देर बाद मैच फिर शुरू हुआ और चौथी गेंद पर राणा को मनीष पांडे ने शानदार कैच लेकर पवेलियन भेज दिया. बिलि स्टानलेक की गेंद पर राणा 55 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे.
सुनील नरेन (9) को शाकिब ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लेकर पवेलियन भेज दिया. स्टानलेक और मनीष की जोड़ी ने एक बार फिर कमाल दिखाया और खतरनाक आंद्रे रसेल (9) को पवेलियन भेजा. रसेल का विकेट 96 के कुल स्कोर पर गिरा. शुभमन गिल आईपीएल के पहले मैच में सिर्फ तीन रन बना पाए.
कप्तान दिनेश कार्तिक 27 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बना पाए. शिवम मावी ने सात रन बनाए और आखिरी गेंद पर आउट हुए. मिचेल जॉनसन चार रनों पर नाबाद रहे.
हैदराबाद ने जीता टॉस
हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. हैदराबाद ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को संदीप शर्मा की जगह टीम में शामिल किया है, जबकि कोलकाता ने कुल तीन बदलाव किए हैं. मेजबान टीम ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और शिवम मावी को पहली बार टीम में जगह दी है. यह दोनों आईपीएल में अपना पहला मैच खेलेंगे. इनके अलावा मिचेल जॉनसन को भी टीम में शामिल किया गया है. कोलकाता ने विनय कुमार, रिंकू सिंह और टॉम कुरेन को बाहर बैठाया है.
Match 10 - @SunRisers win the toss and elect to bowl first against the @KKRiders at Eden Gardens#KKRvSRH pic.twitter.com/bRAvZy6Bew
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2018
प्लेइंग इलेवन:
हैदराबाद: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और बिली स्टानलेक.कोलकाता: क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, मिचेल जॉनसन, शिवम मावी, पीयूष चावला और कुलदीप यादव.