कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे जीतने के बावाजूद पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपने सबसे खराब प्रदर्शन से नहीं उबर पाया है. पाकिस्तान को इस सीरीज़ में 1-4 की हार झेलनी पड़ी और इससे उनके 2019 वर्ल्ड कप के लिए अपने आप क्वालिफाई करने की उम्मीद पर भी बड़ा सवालिया निशान लग गया है.
आईसीसी वनडे रैंकिंग में पिछड़ा पाकिस्तान
30 सितंबर 2017 को विश्व की टॉप आठ टीमें अगले वर्ल्ड कप के लिए आपने आप क्वालिफाई कर लेंगी. लेकिन बाकी बचे दो स्थान के लिए टीमों को 2018 में बांग्लादेश में एक आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट खेलना पड़ेगा. पाकिस्तान इस समय रैंकिंग में नौंवे नंबर पर है और उससे पीछे अब सिर्फ अफगानिस्तान, ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड की टीमें हैं. पाकिस्तान के अगली वनडे सीरीज वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के साथ होनी है. जिसे जीतना अजहर अली की टीम के लिए आसान नहीं होगा.
आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग
1 ऑस्ट्रेलिया (124 अंक)
2 न्यूज़ीलैंड (113 अंक)
3 भारत (110 अंक)
4 दक्षिण अफ्रीका (110 अंक)
5 इंग्लैंड (107 अंक)
6 श्रीलंका (107 अंक)
7 बांग्लादेश (98 अंक)
8 वेस्टइंडीज़ (94 अंक)
9 पाकिस्तान (86 अंक)
10 अफ़ग़ानिस्तान (49 अंक)
11 ज़िम्बाब्वे (46 अंक)
12 आयरलैंड (43 अंक)