scorecardresearch
 

ODI World Cup in India Generated Economic: वनडे वर्ल्ड कप 2023 नहीं जीती टीम इंडिया, पर जमकर हुई पैसों की बरसात... भारत ने कमाए हजारों करोड़

ODI World Cup in India Generated Economic: रिपोर्ट में दावा किया गया कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 को रिकॉर्ड 12 लाख 50 हजार दर्शकों ने स्टेडियम में देखा और इनमें से लगभग 75 प्रतिशत लोग पहली बार आईसीसी का 50 ओवरों का मुकाबला देखने पहुंचे. इस वर्ल्ड कप से भारत को 1.39 अरब डॉलर का फायदा हुआ.

Advertisement
X
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम.

ODI World Cup in India Generated Economic: भारत की मेजबानी में 2023 वनडे वर्ल्ड कप हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने धांसू प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि बदकिस्मती से भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली थी. मगर अब वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. इस टूर्नामेंट से भारत को हजारों करोड़ रुपये का फायदा हुआ था.

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (11 सितंबर) को एक रिपोर्ट जारी की. इसके मुताबिक, वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भारत में 1.39 अरब डॉलर (करीब 11.67 हजार करोड़) का ‘आर्थिक प्रभाव’ पैदा हुआ, जिसमें सबसे अधिक लाभ पर्यटन क्षेत्र को हुआ.

यह अब तक का सबसे बड़ा वनडे वर्ल्ड कप रहा

नीलसन द्वारा ICC के लिए किए गए आर्थिक प्रभाव आकलन में दावा किया गया है कि यह टूर्नामेंट अब तक का सबसे बड़ा वनडे वर्ल्ड कप था. ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलार्डिस ने एक बयान में कहा, 'आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 ने क्रिकेट की महत्वपूर्ण आर्थिक शक्ति का प्रदर्शन किया है जिससे भारत को 1.39 अरब डॉलर (11,67 करोड़ रुपये) का आर्थिक लाभ हुआ है.'

ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में भारत के विजयी अभियान पर विराम लगाते हुए रिकॉर्ड छठी बार खिताब जीता. आईसीसी के बयान में कहा गया है, 'मेजबान शहरों में पर्यटन के क्षेत्र में 86 करोड़ 14 लाख डॉलर का राजस्व सृजन हुआ जिसमें आवास, यात्रा, परिवहन और खाद्य एवं पेय पदार्थ शामिल हैं क्योंकि मैचों के लिए बड़ी संख्या में घरेलू और विदेशी पर्यटक पहुंचे.'

Advertisement

Virat Kohli and Rohit Sharma World Cup

रिकॉर्ड 12 लाख 50 हजार फैन्स स्टेडियम पहुंचे

आईसीसी ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि रिपोर्ट में जिन आंकड़ों का जिक्र किया गया वह वास्तविक राजस्व है या नहीं. रिपोर्ट में दावा किया गया कि वनडे वर्ल्ड कप को रिकॉर्ड 12 लाख 50 हजार दर्शकों ने स्टेडियम में देखा और इनमें से लगभग 75 प्रतिशत लोग पहली बार आईसीसी का 50 ओवरों का मुकाबला देखने पहुंचे.

आईसीसी के बयान के अनुसार, 'जिन इंटरनेशनल फैन्स से बात की गई उनमें से 55 प्रतिशत पहले भी नियमित रूप से भारत का दौरा कर चुके थे, जबकि विश्व कप के कारण 19 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों ने पहली बार भारत का दौरा किया.'

बयान में कहा गया, 'इंटरनेशनल यात्रियों ने अपने प्रवास के दौरान कई पर्यटन स्थलों का दौरा किया जिससे 28 करोड़ 12 लाख डॉलर का आर्थिक प्रभाव पड़ा और लगभग 68 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे भविष्य में अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को पर्यटन स्थल के रूप में भारत की सिफारिश करेंगे जिससे भारत की वैश्विक छवि और बेहतर होगी.'

रिपोर्ट में कहा गया है कि टूर्नामेंट के आयोजन में प्रत्यक्ष भागीदारी के साथ-साथ आतिथ्य क्षेत्र के अन्य संगठनों द्वारा 48,000 से अधिक पूर्ण और अंशकालिक नौकरियां सृजित की गईं.

Live TV

Advertisement
Advertisement