रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मौजूदा आईपीएल में पहली जीत दर्ज कर राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम उत्साह से भरपूर है. रविवार को जब अजिंक्य रहाणे वाली राजस्थान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर उतरेगी, तो उसके सामने आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, रॉबिन उथप्पा और शुभमन गिल जैसे लय में चल रहे बल्लेबाजों को रोकने की चुनौती होगी. यह मैच रात आठ बजे शुरू होगा.
जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट और बेन स्टोक्स जैसे गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में अंतिम के ओवरों में अब तक काफी रन लुटाए हैं. ऐसे में (RCB) के खिलाफ शुक्रवार को पावर हिटिंग का जबर्दस्त नमूना पेश करने वाले आंद्रे रसेल (13 गेंदों में नाबाद 48 रन) को रोकने के लिए अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना होगा. KKR ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं, जबकि RR के खाते में एक ही जीत आई है.
राजस्थान के लिए सबसे बड़ा सकारात्मक श्रेयस गोपाल रहे हैं, जिन्होंने अपनी गुगली से विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और शिमरॉन हेटमेयर को चकमा देने के साथ चार ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट निकाले.
It's even stevens heading into the game tonight!
The lads in pink are ready, the fortress is ready, what about you, Royals? #HallaBol #RRvKKR #RR pic.twitter.com/9TEUdLmLrl
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 7, 2019
RCB के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भी राजस्थान की टीम में कई खामियां हैं, जिन्हें वह सुधारना चाहेंगे. किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस टीम ने अच्छी स्थिति में होने के बाद भी मैच गंवा दिया.
स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स जैसे टीम के स्टार खिलाड़ी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं. इस आईपीएल का पहला शतक लगाने वाले संजू सैमसन, जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे ने अच्छी बल्लेबाजी की है.
सुनील नरेन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला की अगुवाई में केकेआर का गेंदबाजी विभाग जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में विकेट का फायदा उठाने की कोशिश करेगा. इस पिच पर स्पिनरों को अच्छा टर्न मिला है और गेंद नीची रही है.
बल्लेबाजों की शानदार लय के दम पर केकेआर टीम इस विश्वास के साथ मुकाबले में उतरेगा कि उनकी टीम किसी भी स्थिति से जीत सकती है. दोनों टीमों को हालांकि गुलाबी नगरी में 40 डिग्री सेल्सियस के तापमान के साथ भीषण गर्मी की चुनौती से निपटना होगा.
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण आरोन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.
कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट, जो डेनली, लॉकी फर्ग्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्ने, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंडे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्ण.