scorecardresearch
 

IPL 11: आज दिल्ली में भिड़ेंगे डेयरडेविल्स और पंजाब के किंग्स

5 में से 4 मैच हार चुकी दिल्ली के खाते में महज 2 अंक हैं और वह तालिका में सबसे नीचे है.

Advertisement
X
दोनों कप्तान- गौतम गंभीर और आर. अश्विन
दोनों कप्तान- गौतम गंभीर और आर. अश्विन

Advertisement

आईपीएल के 11वें संस्करण के 22वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम अपने घर में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी. सोमवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर यह मुकाबला रात 8.00 बजे शुरू होगा. 5 में से 4 मैच हार चुकी दिल्ली के खाते में महज 2 अंक हैं और वह तालिका में सबसे नीचे है. पिछले लगातार दो मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. शनिवार को उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों 6 विकेट से मात खानी पड़ी थी.

दिल्ली के लिए ऋषभ पंत फॉर्म में चल रहे हैं, जबकि एक मैच में शानदार पारी खेलने के बाद जेसन रॉय अपनी लय कायम रखने में विफल रहे हैं. इसके अलावा कप्तान गौतम गंभीर सहित अन्य बल्लेबाज भी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट अब तक 7 और राहुल तेवतिया 6 विकेट ले चुके हैं, जबकि अन्य गेंदबाजों के हाथ ज्यादा सफलताएं नहीं आई हैं.

Advertisement

रोमांचक मैच में राजस्थान ने मुंबई को दी मात, 3 विकेट से दर्ज की जीत

दूसरी तरफ, किंग्स इलेवन पंजाब ने 5 में से 4 मैच जीते हैं. इस लीग में पंजाब की टीम ने पहले मैच में दिल्ली को 6 विकेट से हराया था और वह एक बार फिर उसी प्रदर्शन को यहां भी बरकरार रखना चाहेगी. दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चिंता क्रिस गेल हैं. गेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. उन्होंने पिछले तीन मैचों में 63, नाबाद 104 और नाबाद 62 रन बनाए हैं.

गेल के विस्फोटक प्रदर्शन की बदौलत पंजाब ने अपने पिछले तीनों मैच जीते है. गेल तीन मैचों में 229 और लोकेश राहुल पांच मैचों में 213 रन बना चुके हैं. गेंदबाजी में कप्तान रविचंद्रन अश्विन 5 और एंड्रयू टाय अब तक 7 विकेट ले चुके हैं.

दोनों टीमें-

दिल्ली डेयरडेविल्स

गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, डैनियल क्रिस्टियन, जेसन रॉय, नमन ओझा, पृथ्वी शाह, गुरकीरत सिंह मान, आवेश खान, अभिषेक शर्मा, जयंत यादव, हर्षल पटेल, मंजोत कालरा, संदीप लामीछाने, सायन घोष.

किंग्स इलेवन पंजाब

रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, युवराज सिंह, करुण नायर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर) , क्रिस गेल, डेविड मिलर, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मोहित शर्मा, मुजीब जादरान, बरिंदर सरां, एंड्र टाय, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर डार.

Advertisement
Advertisement