scorecardresearch
 

टी-20: गुवाहाटी में आज सीरीज LOCK करने उतरेगी टीम इंडिया

टी-20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर कायम टीम इंडिया पहले मैच में 9 विकेट से जीत हासिल कर पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

Advertisement

टीम इंडिया मंगलवार को गुवाहाटी के नवनिर्मित बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में उतरेगी. इस मैच में जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाना विराट ब्रिगेड का लक्ष्य होगा. टी-20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर कायम टीम इंडिया पहले मैच में 9 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से आगे है. भारतीय टीम कंगारुओं के खिलाफ अब तक लगातार 7 टी-20 मुकाबले जीत चुकी है.

मेजबान टीम ने सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. उसने बारिश से बाधित पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. टीम इंडिया की कोशिश उसी प्रदर्शन को दोहराने की होगी. बल्लेबाजी आक्रमण पूरी तरह से कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी पर होगी. वहीं निचले क्रम में मनीष पांडे, केदार जाधव और हार्दिक पंड्या पर मजबूत स्कोर देने की जिम्मेवारी होगी.

Advertisement

विराट इस मैच में तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं. वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का खेलना तय है. स्पिन में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर कप्तान भरोसा करेंगे. कुलदीप ने पिछले टी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया था. यह 'चाइनामैन' एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को तोड़ने की भरपूर कोशिश करेगा. 

कप्तान स्टीव स्मिथ के सीरीज से बाहर होने के बाद और ग्लेन मैक्सवेल के फॉर्म में न होने के कारण कंगारू टीम की बल्लेबाजी पर असर पड़ा है. कार्यवाहक कप्तान डेविड वॉर्नर और उनके साथ पारी की शुरुआत करने वाले एरॉन फिंच पर दबाव बढ़ गया है. बड़ा स्कोर करने या बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए इन दोनों में से किसी एक का चलना जरूरी हो गया है.

इनमें से चुनी जाएगी टीम

भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, आशीष नेहरा, लोकेश राहुल और अक्षर पटेल.

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर (कप्तान), एम. हेनरिक्स, एरॉन फिंच, टिम पेन (विकेटकीपर), डेनियल क्रिस्टियन, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेहरेन्डॉर्फ, नाथन कल्टर-नाइल, ट्रेविस हेड, एडम जाम्पा, एंड्रयू टाइ, केन रिचर्डसन.

FACT

विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ सकते हैं. श्रीलंका के तिलकरत्न दिलशान के नाम 1889 रन है. जबकि विराट कोहली फिलहाल 1852 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के धुरंधर ब्रेंडन मैक्कुलम (2140 रन) शीर्ष पर हैं.

Advertisement
Advertisement