वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को दूसरे मैच में भारतीय टीम गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में बेहतर प्रदर्शन कर एक और टी-20 सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. विराट ब्रिगेड की नजरें विंडीज पर लगातार 8वीं टी-20 जीतने पर लगी होंगी. नवंबर 2018 से अब तक भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सात टी-20 मैच खेले हैं, और सभी में उसे जीत मिली है. तिरुवनंतपुरम में यह मैच शाम सात बजे से खेला जाएगा.
3 मैचों की सीरीज में भारत को 1-0 से बढ़त
पहले मैच में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-1 से हराकर पिछले महीने सत्र की पहली टी-20 सीरीज जीती थी. भारत रविवार का मैच जीतकर न सिर्फ दूसरी सीरीज अपने नाम करना चाहेगा, बल्कि इससे टी-20 विश्व कप से पहले उन खिलाड़ियों को आजमाने का मौका भी मिलेगा, जिनकी जगह टीम में पक्की नहीं है.
विराट और केएल राहुल शानदार फॉर्म में
भारतीय टीम ने शुक्रवार को टी-20 क्रिकेट में 18.4 ओवरों में 208 रनों का लक्ष्य हासिल किया, जो इस प्रारूप में लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी सबसे बड़ी जीत है. केएल राहुल ने 40 गेंदों में 62 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 94 रनों की नाबाद पारी खेली.
चोटिल शिखर धवन की जगह खेल रहे राहुल ने मौके का पूरा फायदा उठाया. वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 29 पारियों में यह आंकड़ा छुआ. खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत ने भी दो छक्के लगाए.A captain's knock by @imVkohli as India win the 1st T20I by 6 wickets. #INDvWI #TeamIndia pic.twitter.com/osg63znNEn
— BCCI (@BCCI) December 6, 2019
...पर गेंदबाजों ने कोहली की चिंता बढ़ाई
कोहली की अगुवाई में बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन गेंदबाज अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके. एविन लुईस, शिमरोन हेटमेयर और कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भारतीय गेंदबाजों को नहीं बख्शा. दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ प्रभावी रहे दीपक चाहर ने 54 रन दे डाले और उन्हें एक ही विकेट मिला.
टी-20 टीम में लौटे भुवनेश्वर कुमार को विकेट नहीं मिला और उन्होंने चार ओवर में 36 रन दिए. वाशिंगटन सुंदर एक बार फिर नाकाम रहे, जो पिछले छह वनडे में दो विकेट ही ले सके हैं. अब देखना यह है कि गेंदबाजी आक्रमण यथावत रहता है या कुलदीप यादव को उतारा जाता है.
CHAHAL TV: @klrahul11 opens up to @yuzi_chahal post #TeamIndia's 6-wicket victory against West Indies 😁😎 - by @RajalArora
Full Video here 👉👉https://t.co/kJDFtJdUYB pic.twitter.com/IqKU5Jfuqm
— BCCI (@BCCI) December 7, 2019
क्षेत्ररक्षण में भी सुंदर और रोहित शर्मा ने कुछ कैच टपकाए, जबकि कई फालतू रन भी फील्ड में गए. दूसरी ओर कैरेबियाई टीम वापसी करके सीरीज को जीवंत बनाये रखना चाहेगी, लेकिन इसके लिए उसे भारतीय बल्लेबाजों खासकर कोहली के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा. वेस्टइंडीज ने 23 रन अतिरिक्त दिए और इस पर भी काबू करना होगा.
टीमें इस प्रकार हैं -
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, ब्रैंडन किंग, दिनेश रामदीन, शेल्डन कॉटरेल, एविन लुईस, शेरफाने रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमेयर, खारी पियरे, लेंडल सिमंस, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, कीमो पॉल और केसरिक विलियम्स.