इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वर्षाबाधित दूसरा क्रिकेट टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को ड्रॉ पर छूटा. बारिश के कारण आखिरी दिन चार ओवरों से अधिक का खेल नहीं हो सका. इंग्लैंड ने पहली पारी में एक विकेट पर सात रन से आगे खेलते हुए चार विकेट पर 110 रन बनाए थे. दोनों टीमों ने ड्रॉ पर रजामंदी जताई.
साउथेम्प्टन में इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली ने 53 रन बनाए. इसके अलावा डॉमनिक सिबले ने भी 32 रनों का योगदान दिया. पूरे मैच में सिर्फ 134.3 ओवर ही फेंके जा सके. बारिश के कारण तीसरे दिन बिल्कुल खेल नहीं हुआ और चौथे दिन भी अधिकांश समय खेल नहीं हो सका. पहले दो दिन खराब रोशनी से खलल पड़ा.
🏴 MATCH DRAWN 🇵🇰
Azhar Ali produces a wonderful out-swinger to beat Jos Buttler's outside edge with what turned out to be the final ball of the second #ENGvPAK Test.
AdvertisementSCORECARD ▶️ https://t.co/AvmXf8XQqH pic.twitter.com/ctYpPVF0uh
— ICC (@ICC) August 17, 2020
पाकिस्तान के टीम बार-बार व्यवधान के बीच 236 रनों पर आउट हुई थी. इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार से शुरू होगा. मेजबान टीम के पास बीते 10 सालों में पहली बार पाकिस्तान को मात देने का मौका है.