scorecardresearch
 

ट्राई सीरीज: मुश्फिकुर-लिटन की बदौलत बांग्लादेश की रिकॉर्ड जीत

सफलतापूर्वक लक्ष्य के पीछा करने की बात करें, तो बांग्लादेश ने अपनी रिकॉर्ड जीत हासिल की है. वैसे टी-20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह चौथी सबसे बड़ी जीत है.

Advertisement
X
मुश्फिकुर रहीम
मुश्फिकुर रहीम

Advertisement

बांग्लादेश ने टी-20 ट्राई सीरीज का अपना दूसरा मैच मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 72 रन) और लिटन दास (43) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट से जीत लिया है. प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश ने 215 रनों का बड़ा लक्ष्य 2 गेंदें शेष रहते  हासिल कर लिया. भारत से पहला मैच 6 विकेट से हारने के बाद बांग्लादेश ने यह धमाकेदार जीत हासिल की. उधर, मेजबान श्रीलंका की दो मैचों में पहली हार है. उसने भारत को अपने पहले मैच में मात दी थी.

VIDEO: बांग्लादेश को तूफानी जीत दिला मुश्फिकुर ने किया नागिन डांस

सफलतापूर्वक लक्ष्य के पीछा करने की बात करें, तो बांग्लादेश ने अपनी रिकॉर्ड जीत हासिल की है. वैसे टी-20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह चौथी सबसे बड़ी जीत है.

टी-20 इंटरनेशनल में सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड

Advertisement

1. ऑस्ट्रेलियाः 245/5 रन - विरुद्ध न्यूजीलैंड, 2018

2. वेस्टइंडीज : 236/6 रन- विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 2015

3. इंग्लैंड : 230/8 रन- विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 2016

4. बांग्लादेश : 215/5 रन- विरुद्ध श्रीलंका, 2018

बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने 19 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली और तमीम इकबाल (47) के साथ 74 रनों की पार्टनरशिप कर शानदार शुरुआत की. लिटन की धमाकेदार पारी में 5 छक्के रहे. इसके बाद मुश्फिकुर रहीम ने 35 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेल कर बांग्लादेश को जीत दिला दी.

इससे पहले कुसल मेंडिस और कुसल परेरा के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट पर 214 रन बनाए. बूंदाबांदी के कारण टॉस 15 मिनट विलंब से हुआ. श्रीलंका ने धमाकेदार शुरुआत की. मेंडिस ने धनुष्का गुणतिलका ( 26 ) के साथ पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े.

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंदें फेंकी और इसका पूरा फायदा श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने उठाया. पावरप्ले के छह ओवरों में 70 रन बने. मेंडिस ने 30 गेंद में पांच छक्कों और दो चौकों के साथ 57 रन बनाए. जबकि परेरा ने आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 गेंद में 74 रन जोड़े.

मुस्ताफिजुर रहमान ने गुणतिलका को आउट किया जिस समय स्कोर दस ओवर में एक विकेट पर 98 रन था. बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर ने तीन और महमूदुल्लाह ने दो विकेट निकाले.

Advertisement
Advertisement